Shubman Gill flop performance in Duleep Trophy 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज से पहले टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा बनने वाले कई खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी 2024 में हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में कुछ खिलाडियों ने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी लेकिन शुभमन गिल मौके को भुनाने में नाकाम रहे और उन्होंने अपने बल्ले से निराश किया। इंडिया ए के कप्तान गिल ने दोनों पारी में अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवा दिया और बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उनके प्रदर्शन ने भारतीय टीम की चिंता जरूर थोड़ी बड़ा दी होगी, क्योंकि गिल को नंबर 3 की अहम जिम्मेदारी संभालनी है।
जन्मदिन पर बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए शुभमन गिल
शुभमन गिल आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं लेकिन हालत इतनी खराब रही कि वह इस मौके पर 25 रन भी नहीं बना पाए। गिल ने इंडिया बी के खिलाफ पहली पारी में पारी की शुरुआत करते हुए कुछ अच्छे शॉट खेले थे लेकिन फिर नवदीप सैनी की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड होकर अपना विकेट गंवा दिया था। उनके बल्ले से 43 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 25 रन की पारी आई थी। वहीं, रविवार को दूसरी पारी में भी गिल को शुरुआत मिली लेकिन वह फिर बड़ी खेलने में नाकाम रहे और 35 गेंद पर 21 रन बनाकर लगातार दूसरी बार सैनी का शिकार बने। 275 के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ए को उम्मीद रही होगी कि गिल अच्छी शुरुआत देकर मैच जीतने की संभावना बनाएंगे लेकिन वह अपनी टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाए।
मुश्किल में इंडिया ए की टीम
इंडिया बी के गेंदबाजों ने काफी दमदार गेंदबाजी की और शुभमन गिल से पहले मयंक अग्रवाल और रियान पराग को चलता कर दिया था। इसके बाद, उन्होंने कप्तान को आउट किया और फिर ध्रुव जुरेल अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। इस तरह टीम ने लंच तक 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए थे। हालांकि, लंच के बाद पहली ही गेंद पर तनुष कोटियन भी चलते बने। क्रीज पर केएल राहुल मौजूद थे और अब उनके ऊपर अपनी टीम को मुश्किल से निकालने की जिम्मेदारी होगी।