Probable India Squad For IND vs BAN Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान भारतीय स्क्वाड को लेकर लगातार चर्चाएं जारी हैं। टेस्ट सीरीज की शुरुआत में 2 सप्ताह से भी कम समय बाकी है और ऐसे में बीसीसीआई ने अभी तक खिलाड़ियों के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। संभवत: दलीप ट्रॉफी मैचों के चलते चयनकर्ता थोड़ा समय ले रहे हैं। बता दें कि, दलीप ट्रॉफी 2024 में कई बड़े खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं।
इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड के चयन में दलीप ट्रॉफी 2024 मैचों के अतिरिक्त खिलाड़ियों के पूर्व प्रदर्शन को भी आधार बनाया जा सकता है। भारत ने 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था, जिसमें सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था और इन्होंने उस मौके को बखूबी भुनाया भी था। हालांकि, विराट कोहली और ऋषभ पंत उस दौरान टीम का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में यकीनन तौर पर कोहली और पंत की वापसी का असर अन्य क्रिकेटरों के चयन पर पड़ सकता है। ऐसे में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित-15 स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं।
जानें IND vs BAN टेस्ट सीरीज में भारत की संभावित स्क्वाड
पूर्व की भांति इस बार भी भारतीय सलामी बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल नजर आ सकते हैं। इसके अलावा विराट कोहली की वापसी के भी प्रबल आसार हैं, जिसके चलते उनका तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करना निश्चित है। इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो संभवत: रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को भी जगह मिल सकती है। बता दें कि, यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के कुल 5 मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 712 रन बनाए थे। वहीं शुभमन गिल 452 रनों के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे।
15 खिलाड़ियों की संभावित भारतीय टीम
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल और सरफराज खान।
विकेटकीपर: ऋषभ पंत और केएल राहुल।
ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन।
गेंदबाज: कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।