Shubman Gill Completes 700 Runs in Test Series: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल का एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कमाल का फॉर्म जारी है। अपनी खतरनाक फॉर्म के जरिए उन्होंने इस सीरीज में कई पुराने रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर दिया है। मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन मैदान पर उतरते ही गिल ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, इस सीरीज में अब उनके 700 रन पूरे हो गए हैं। गिल एशिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाए हैं।दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड दौरे पर पहले ही मैच से रन बरसाना शुरू कर दिया था। गिल ने पहले दो मैचों में कुल 585 रन बनाकर तहलका मचा दिया था। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक निकले थे। हालांकि, इसके बाद अगली तीन पारियों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे। गिल सिर्फ 34 रन ही बना पाए थे। लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में दूसरी पारी में उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है।शुभमन गिल के सीरीज में 700 रन पूरेइंडियन कप्तान ने चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले ही अर्धशतक जड़ दिया था और अब पांचवें दिन के खेल में तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने सीरीज में 700 रन भी पूरे कर लिए और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में ये कारनामा करने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी बन गए।वहीं, मैच की बात करें तो पांचवें दिन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं रही, क्योंकि मेहमान टीम ने सेट बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट खो दिया है। बेन स्टोक्स ने उन्हें अपना शिकार बनाया। राहुल 90 रन बनाकर आउट हुए और अपना शतक पूरा करने से सिर्फ 10 रन से चूक गए। अब गिल का साथ देने के लिए वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर उतरे हैं।भारतीय टीम अभी भी इंग्लैंड से 100 से ज्यादा रन पीछे है। इंग्लिश टीम को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए हैं। वहीं, टीम इंडिया को मैच बचाने के लिए पूरे दिन बल्लेबाजी करनी होगी। अब देखना होगा कि नतीजा किस टीम के पक्ष में आता है।