Fans Reaction on Shubman Gill Flop Show: श्रीलंका के खिलाफ हो रही वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को छोड़कर बाकी तमाम बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल का नाम भी इसमें शामिल है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी एक बार फिर उनका फ्लॉप शो देखने को मिला।
दरअसल, इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 248/7 का स्कोर खड़ा किया है। इस टारगेट का पीछा करने के लिए भारतीय टीम को एक अच्छी शुरुआत की जरूरत थी। लेकिन गिल ने एक फिर निराश किया, क्योंकि वह सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने।असिथा फर्नांडो ने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर गिल को बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। अपने लचर प्रदर्शन की वजह से शुभमन गिल फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं।
शुभमन गिल के फ्लॉप शो को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(शुभमन गिल भी फ्लैट-ट्रैक पर रन बनाने वाले खिलाड़ी लगते हैं। उन्होंने चुनौतीपूर्ण पिचों पर कुछ खास नहीं किया है। फ्रॉड है क्या ये?)
(शुभमन गिल सबसे अधिक ओवररेटेड खिलाड़ी हैं।)
(शुभमन गिल को अहमदाबाद की रोड याद आ रही है।)
(कितने अवसर मिलेंगे तुम्हें ?? हर बार का हो गया अब तो, क्रीज पर आओ 20-30 रन बनाकर आउट होके चले जाओ। खैर आज तो कम से कम 50 रन की जरुरत थी, यहां तो 6 रन पर आउट होकर चल दिए।)
(गिल सिर्फ स्पाट पिच पर खेलने वाले खिलाड़ी हैं। किसी भी मुश्किल पिच पर वह संघर्ष करते दिखते हैं और वे बेबस दिखते हैं। रुतु को चेन्नई की मुश्किल पिचों पर खेलने की आदत है।)
(शुभमन गिल को तीनों प्रारूपों का उप-कप्तान बनाया गया है और वह तीनों में ही संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।)
(मैंने हमारे उप-कप्तान शुभमन गिल से अधिक ओवररेटेड खिलाड़ी नहीं देखा है। यशस्वी जायसवाल को अब सभी प्रारूपों में खेलना चाहिए।)
गौरतलब हो कि गिल ने पहले वनडे मैच में 16 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच में उनके बल्ले से 35 रन बनाए थे। गिल श्रीलंकाई टीम की गेंदबाजी को समझ पाने में बेबस दिखे। यही वजह रही कि इस पूरे दौरे पर उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली।