Shubman Gill on Opening: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की युवा टीम ने जिम्बाब्वे दौरे पर कमाल की प्रदर्शन किया। भारत ने जिम्बाब्वे को उन्हीं के घर में धुल चटाते हुए 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। सीरीज में भारत के कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला। भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाजी के लिए भी डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा को मौका दिया था। अभिषेक शर्मा ने सलामी बल्लेबाजी करने के मौके को भुनाया भी था और शानदार शतक लगाया था। अभिषेक ने शतक लगाकर भारत के लिए अपनी ओपनिंग करने की दावेदारी मजबूत कर दी है।
भारत के पास अब ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए कई खिलाड़ी मौजूद हैं। भारत के ओपनिंग बल्लेबाजी के दावेदार पर अब शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओपनिंग के लिए प्रतिस्पर्धा होना अच्छी बात है।
ओपनिंग के लिए प्रतिस्पर्धा अच्छी बात
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीत के बाद शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह काफी अच्छी बात है कि सभी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। यह दिखाता है कि सभी लोग रन के लिए भूखे हैं और कोई भी मौके को आसानी से जाने नहीं देना चाहते हैं। किसी भी देश या बोर्ड के लिए यह अच्छी बात है।’ शुभमन गिल ने यह बयान जिम्बाब्वे दौरे पर ओपनिंग के दावेदार यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और अपने प्रदर्शन को लेकर दिया।
इन चारों बल्लेबाजों ने सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया। हालांकि गायकवाड़ को सीरीज में एक भी मुकाबले में ओपनिंग करने का मौका नहीं मिला। फिर भी उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शुभमन गिल ने आगे पूरी टीम को लेकर कहा, ‘जिन्हें भी मौका मिला उन्होंने इसे दोनों हाथ से लपका। बात ओपनिंग करने वाले बल्लेबाजों की हो या गेंदबाजों की। सभी ने अपनी छाप छोड़ी है और मेरे अनुसार चयनकर्ताओं ने भी यह सारी चीज देखी है और अब यह उनपर है कि वह अगली सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका देते हैं।’ आपको बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल ने बल्ले से शानदार प्रदर्श करते हुए सबसे अधिक 170 रन बनाए। गिल अपने इस फॉर्म को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी बरकरार रखना चाहेंगे।