शुभमन गिल ने अपनी इंजरी को लेकर तोड़ी चुप्पी, खास चीज को लेकर जताई निराशा; क्या खेलेंगे दूसरा टेस्ट मैच?

India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
शुभमन गिल ने अपनी इंजरी को लेकर दी प्रतिक्रिया

Shubman Gill Opens Up On His Thumb Injury : भारतीय टीम एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए जमकर तैयारी कर रही है। टीम इंडिया इस वक्त कैनबरा में हैं, जहां पर टीम को एक अभ्यास मैच खेलना है। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी नेट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस दौरान शुभमन गिल ने भी बैटिंग प्रैक्टिस की। वो इंजरी की वजह से पहला मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन अब दूसरे मुकाबले के लिए फिट हो गए हैं।

शुभमन गिल को अंगूठे में चोट लगी थी और इसी वजह से वो पहला टेस्ट मुकाबला नहीं खेल पाए थे। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट मैच को काफी बड़े अंतर से अपने नाम किया था। अब टीम इंडिया की निगाहें दूसरे टेस्ट मैच पर लगी हुई हैं और शुभमन गिल भी इंजरी से फिट होकर इस मुकाबले के लिए जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं।

शुभमन गिल ने अपनी इंजरी को लेकर दिया बड़ा अपडेट

शुभमन गिल ने अपने नेट सेशन के बाद इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी और पर्थ टेस्ट मैच नहीं खेल पाने को लेकर निराशा जाहिर की। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में गिल ने कहा,

जब भी गेंद बल्ले के बीच में लगती है तो उसकी फीलिंग अलग होती है। मैं इसी फीलिंग के लिए खेलता हूं। जब मुझे अपनी इंजरी के बारे में पता चला था तो पहले कुछ दिन मैं काफी निराश था। पर्थ ही एक ऐसा वेन्यू था, जब हम आखिरी बार यहां पर आए थे तो मैं नहीं खेल पाया था। मैं इस आइकॉनिक वेन्यू पर खेलना चाहता था। हालांकि जिस तरह से हमने खेला और मुकाबले को अपने नाम किया, उससे मैं काफी खुश था। मेरे प्रैक्टिस का यह पहला दिन था और मैं बस यह देखना चाहता था कि किस तरह फील हो रहा है। कहीं सूजन या दर्द तो नहीं होता है। मैंने जितनी उम्मीद की थी, उससे बढ़िया गया।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये डे नाईट टेस्ट मैच होगा जिसे टीम इंडिया अपने नाम करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications