टेस्ट क्रिकेट में आपको फ्लैट विकेट नहीं मिलेगा...युवा बल्लेबाज के फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर आया बड़ा बयान

India  v England - 1st Test Match: Day Four
India v England - 1st Test Match: Day Four

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि शुभमन गिल लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में इसलिए सफल रहते हैं, क्योंकि वहां पर फ्लैट विकेट होती हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट के दौरान फ्लैट विकेट्स नहीं मिलती हैं और इसी वजह से वो इसमें फ्लॉप रहते हैं। कैफ के मुताबिक अगर गिल को रेड बॉल फॉर्मेट में अपनी स्किल को सुधारना है तो फिर उन्हें अपने फुटवर्क पर काम करना होगा।

शुभमन गिल पिछले कुछ समय से बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं हैं और लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच की दोनों पारियों में नाकाम रहे। पहली पारी में उन्होंने 23 रन बनाये तो दूसरी पारी में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इससे पहले साउथ अफ्रीका टूर पर भी वो फ्लॉप रहे थे। यही वजह है कि उनकी काफी आलोचना की जा रही है।

शुभमन गिल को अपने फुटवर्क पर काम करना होगा - मोहम्मद कैफ

Timesofindia.com के साथ इंटरव्यू के दौरान कैफ ने टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल के खराब फॉर्म को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

इसमें कोई शक नहीं है कि शुभमन गिल के पास काफी ज्यादा टैलेंट है लेकिन उनका गेम सफेद गेंद की क्रिकेट और फ्लैट विकेट्स के लिए बना है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में आपको फ्लैट विकेट्स नहीं मिलते हैं। यहां पर गेंद बाउंस होगी और टर्न भी होगा। इसलिए गिल को अपने फुटवर्क पर काम करना होगा और मुझे पूरा भरोसा है कि वो जरूरी बदलाव लाएंगे और दोबारा रन बनाएंगे।

आपको बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने इससे पहले शुभमन गिल का बचाव किया था। पीटरसन के मुताबिक गिल को विशाखापट्टनम टेस्ट मैच तक मौका देना चाहिए और ये देखना चाहिए कि वो वहां पर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now