Potential top run getters in IND vs ENG ODIs: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के साथ दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियों को आजमाना चाहेंगी। हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नहीं दिखे थे। हालांकि, वनडे सीरीज में उनकी वापसी होगी। इंग्लैंड के लिए भी वनडे सीरीज में कुछ नए चेहरे देखने को मिलेंगे। दोनों ही टीमों के लिए बल्लेबाजी काफी अहम होगी। जिस भी टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे उसकी स्थिति बेहतर होने की पूरी उम्मीद है। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन तीन बल्लेबाजों पर जो इस वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन बना सकते हैं।
#3 शुभमन गिल
हाल ही में जब भारत के तमाम दिग्गज खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे थे तो अधिकतर फ्लॉप साबित हुए थे। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। हालांकि, युवा शुभमन गिल ने कर्नाटक के खिलाफ कठिन परिस्थितियों में शतक जड़ा था। ऐसे में उनके अच्छे टच में होने की उम्मीद दिखाई दे रही है।
अब तक लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में गिल की बल्लेबाजी काफी बेहतरीन रही है। टीम का उपकप्तान बनाए जाने के बाद से उनके सामने जिम्मेदारी से खेलने की भी चुनौती होगी। ऐसे में उनके बल्ले से काफी रन निकलते हुए देखा जा सकता है।
#2 जो रूट
जो रूट के आने से इंग्लैंड की बल्लेबाजी वनडे सीरीज में थोड़ी मजबूत नजर आ रही है। भारत आने से पहले रूट दक्षिण अफ्रीका में SA20 लीग खेल रहे थे। इस लीग के केवल आठ मैचों में उन्होंने लगभग 56 की बेहतरीन औसत के साथ 279 रन बनाए थे। पिछले कुछ समय में लगातार सफेद गेंद की क्रिकेट खेल रहे होने की वजह से रूट काफी अच्छी लय में हैं। टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज रूट लंबी पारियां खेलना जानते हैं। उन्हें भारत की परिस्थितियों का भी काफी अच्छे से अनुभव है। ऐसे में उनके वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उनके शामिल रहने की काफी उम्मीदें हैं।
#1 श्रेयस अय्यर
पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। हाल ही में खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी के पांच मैचों में उन्होंने दो शतक लगाए थे। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने शतक जड़ा था। रणजी ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं। लगातार निरंतरता के साथ रन बना रहे इस बल्लेबाज पर आगामी वनडे सीरीज में सबसे अधिक निगाहें रहने वाली हैं। मध्यक्रम में खेलते हुए अय्यर के पास लंबी पारियां खेलने के मौके भी रहेंगे।