Champions Trophy 2025: 3 बल्लेबाज जो IND vs AUS सेमीफाइनल मैच में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन, ट्रेविस हेड फिर बनेंगे भारत का काल?

Neeraj
Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

IND vs AUS top batters to watch out: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जाना है। भारत ने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया था। ग्रुप स्टेज में खेले सभी तीन मैचों में भारत को जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया के दो मैच बारिश की भेंट चढ़े थे और उन्हें भी अब तक टूर्नामेंट में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है। आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम अलग ही खेल दिखाती है। ऐसे में भारत के लिए यह मुकाबला काफी कठिन होने वाला है। दोनों ही टीमें अपनी मजबूत बल्लेबाजी का अधिक से अधिक फायदा लेने की कोशिश करेंगी। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन तीन बल्लेबाजों पर जो इस सेमीफाइनल मैच में सबसे अधिक रन बना सकते हैं।

Ad

#3 शुभमन गिल

भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से की थी। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद शतक लगाया था और भारत को जीत दिलाई थी। पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 46 रनों की अहम पारी खेली थी और काफी अच्छी टच में दिखाई दिए थे। भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला था, लेकिन वह भारत के लिए काफी अहम बल्लेबाज होंगे। पिछले कुछ समय में गिल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है उनसे इस मैच में एक अच्छी पारी की उम्मीद की जा सकती है।

#2 ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ लगातार अच्छा स्कोर बनाया है। इस टीम के खिलाफ नौ वनडे मैचों में उन्होंने 345 रन बनाए हैं। खासतौर से नॉकआउट मैचों में भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का जो मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था उसमें हेड 40 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इस पारी में उन्होंने अपनी आक्रामकता की झलक दिखाई थी। भारत उनके लिए पिछले कुछ समय में फेवरिट टीमों में से एक रहा है और ऐसे में उनसे भी एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है।

#1 श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने तीन मैचों में 150 रन बनाए हैं और फिलहाल भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के खिलाफ अहम अर्धशतक लगाने के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और शानदार पारी खेली थी। 30 रन पर ही तीन विकेट गिर जाने के बाद उन्होंने भारतीय पारी को शानदार तरीके से संभाला था और उन्हें एक अच्छे स्कोर तक लेकर गए थे।

वनडे क्रिकेट में अय्यर का फॉर्म पिछले कुछ समय से लाजवाब रहा है। ऐसे में वह भारत के सबसे अहम बल्लेबाज हो सकते हैं। अय्यर ने लगातार रन बनाए हैं और इस मैच में भी उनके बल्ले से एक अच्छी पारी देखने को मिल सकती है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications