3 खिलाड़ी जिनके लिए मयंक अग्रवाल बन सकते हैं खतरा, चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में हो सकता है बड़ा फेरबदल

मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल (Photo Credit_Getty)
मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल (Photo Credit: Getty)

Mayank Agarwal' selection in Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का काउंटडाउन चल रहा है। 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस मेगा इवेंट के लिए एक के बाद एक टीमों का स्क्वाड सामने आ रहा है। पिछले कुछ दिनों में तमाम बड़ी टीमों ने अपने स्क्वाड को चुन लिया है और अब हर किसी की नजर टीम इंडिया पर टिकी है। बीसीसीआई ने भारत का स्क्वाड अभी घोषित नहीं किया है।

Ad

इसी वजह से लिए घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे कुछ खिलाड़ी भी चयन की उम्मीद में हैं, इसमें एक नाम मयंक अग्रवाल का भी है। इन दिनों खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी कर्नाटक के लिए खेल रहे मयंक जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। उन्होंने 8 मैच की 8 पारी में 123.80 की औसत से 619 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 4 शतक भी जड़े हैं। मयंक के इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में मौका दिया जा सकता है। ऐसे में कहीं ना कहीं वो भारत के कुछ खिलाड़ियों के लिए खतरा बन सकते हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी जिनके लिए मयंक अग्रवाल बन सकते हैं बड़ा खतरा।

Ad

3. शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले कुछ साल से टीम के एक अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। गिल लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनका बल्ला खामोश है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज उनके लिए आखिरी मौका हो सकती है। अगर वहां अच्छा नहीं किया तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम स्क्वाड में सेलेक्टर्स गिल की जगह मयंक को तवज्जो दे सकते हैं।

2. तिलक वर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त कुछ युवा खिलाड़ी बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें से एक नाम तिलक वर्मा का है। इस युवा खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए कमाल किया है, तो साथ ही वो घरेलू क्रिकेट में भी काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं सेलेक्टर्स उनके नाम पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विचार कर सकते हैं। लेकिन मयंक अग्रवाल तिलक के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

1. यशस्वी जायसवाल

टीम इंडिया के स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टेस्ट में टीम के लिए एक बहुत ही खास हथियार बन चुके हैं। यशस्वी के इस लगातार रनों के सैलाब को देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी आजमाया जा सकता है। हालांकि, उनके पास लिस्ट ए का ज्यादा अनुभव नहीं है। ऐसे में चयनकर्ता यशस्वी की जगह घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे मयंक के नाम पर भी विचार कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications