5 बल्लेबाज जो चैंपियंस ट्रॉफी में जमा सकते हैं रंग, विरोधी टीमों के लिए साबित होंगे बड़ा खतरा?

शुभमन गिल और ट्रेविस हेड (Photo Credit_Getty)
शुभमन गिल और ट्रेविस हेड (Photo Credit_Getty)

5 batters to watch out in Champions Trophy: आईसीसी इवेंट्स के गलियारों में एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी होने जा रही है। जहां 8 साल के बाद पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से बिगुल बजने वाला है। इस हाई वोल्टेज टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयार हैं और इन टीमों के एक से एक स्टार खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार कुछ ऐसे स्टार बल्लेबाज हैं, जो पिछले कुछ वक्त से गेंदबाजों का काल बने हुए हैं। इन बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाया है। चलिए इस आर्टिकल में देखते हैं वो 5 बल्लेबाज जिनकी मौजूदा फॉर्म से विरोधी टीमों के गेंदबाज खौफ में होंगे।

5. डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पास केन विलियमसन जैसा खतरनाक बल्लेबाज है। लेकिन इस टीम में अगर विरोधी टीमें सबसे ज्यादा किसी से डरती हैं तो वो डेवोन कॉनवे हैं। सलामी बल्लेबाज कॉनवे शुरुआत में काफी शांत दिखते हैं लेकिन एक बार सेट होने के बाद वो गेंदबाजों के लिए बहुत बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में उन पर खास नजरें होंगी।

4. सलमान आगा (पाकिस्तान)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम भले ही पिछले कुछ समय से इतना खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है। लेकिन इस टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी सलमान आगा कमाल की लय में हैं। ये पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाजी से लगातार शानदार फॉर्म दिखा रहा है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भी इनका रूतबा देखने को मिल सकता है।

3. हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका)

क्रिकेट जगत में पिछले कुछ सालों में दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को सबसे खूंखार बल्लेबाज माना गया है। इस बल्लेबाज ने अपनी खौफनाक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के मन में भय पैदा कर लिया है। वो अपने खतरनाक और बड़े शॉट से किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा देते हैं। ऐसे में क्लासेन का क्लास देखने लायक होगा।

2. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का जलवा पिछले काफी समय से पूरे वर्ल्ड क्रिकेट ने देखा है। बल्लेबाजी के लिए आते ही गेंदबाजों पर काउंटर अटैक करने वाले ट्रेविस हेड की ये शैली देखकर गेंदबाज डर के साए में रहते हैं। इस कंगारू बल्लेबाज ने पिछले कुछ सालों में हर फॉर्मेट में गेंदबाजों की खूब कुटाई की है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भी वो दमदार साबित हो सकते हैं।

1. शुभमन गिल (भारत)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक्त कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज में इस स्टार बल्लेबाज ने काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। शुभमन गिल जिस तरह की लय में दिख रहे हैं। उसे देखते हुए तो चैंपियंस ट्रॉफी में विरोधी टीमें उनसे जबरदस्त खौफ में होंगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications