5 बल्लेबाज जिन्होंने एक ही वेन्यू पर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का किया बड़ा कारनामा

India v England - 3rd ODI - Source: Getty
शुभमन गिल ने लगाया बेहतरीन शतक

Shubman Gill Big Record In Ahmedabad : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच के दौरान टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। शुभमन गिल ने इस मैच में बेहतरीन धुआंधार शतक लगाया। उन्होंने पहले दो वनडे मैचों के अपने लय को इस मुकाबले में भी बरकरार रखा और बेहतरीन शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने अहमदाबाद के इस स्टेडियम में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। अब वो इस मैदान में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

Ad

हम आपको बताते हैं कि दुनिया के वो पांच बल्लेबाज कौन-कौन से हैं जिन्होंने एक ही मैदान में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का कारनामा किया है। इस लिस्ट में कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं।

5.फाफ डू प्लेसी - वांडरर्स, जोहांसबर्ग

इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी भी मौजूद हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीक की तरफ से खेलते हुए काफी रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका में उनका फेवरिट मैदान जोहांसबर्ग का वांडरर्स रहा है। इस मैदान में फाफ डू प्लेसी ने तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाने का कारनामा किया।

4.डेविड वॉर्नर - एडिलेड ओवल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का पसंदीदा मैदान एडिलेड ओवल रहा है। इस मैदान में वॉर्नर ने काफी रन बनाए हैं। खास बात यह है कि वो यहां पर तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं। वॉर्नर ने इस मैदान में टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक लगाया हुआ है।

Ad

3.बाबर आजम - नेशनल स्टेडियम, कराची

कराची का नेशनल स्टेडियम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का फेवरिट स्टेडियम रहा है। उन्होंने इस मैदान में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। सबसे खास बात यह कि वो कराची के नेशनल स्टेडियम में तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं।

2.क्विंटन डी कॉक - सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचूरियन

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के लिए सेंचूरियन का मैदान काफी भाग्यशाली रहा है। उन्होंने इस मैदान में तीनों ही फॉर्मेट में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है और शतक लगाया है।

1.शुभमन गिल - नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल अहमदाबाद स्टेडियम में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं और इसी वजह से अहमदाबाद उनका ना केवल होम ग्राउंड बल्कि फेवरिट मैदान भी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications