Fasteset to 2500 ODI Runs: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 102 गेंदों पर 112 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस मुकाबले में न सिर्फ अपने वनडे करियर का सातवां शतक लगाया, बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
इंग्लैंड के खिलाफ जारी मैच में गिल ने मात्र 25 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में अपने 2500 रन पूरे कर लिए और सबसे तेज यह उपलब्धि हासिल करने के मामले में हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यदि गिल के अब तक के वनडे करियर पर नजर डालें तो, उन्होंने 50 मैचों में 60.16 की औसत से 2587 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में उनकी सबसे बड़ी पारी 208 रनों की रही है।
इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में पारियों के आधार पर सबसे तेज 2500 रन पूरे किए हैं।
3. इमाम उल हक
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वह फिर भी टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब नहीं हुए हैं। इमाम ने अपने वनडे करियर में 52 पारियों में 2500 रन पूरे किए थे। इस बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर में कुल 72 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 71 पारियों में 48.28 की औसत से 3138 रन बनाए हैं।
2. हाशिम अमला
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का वनडे करियर बेहद ही शानदार रहा। उन्होंने अपने वनडे करियर में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम किए, जिसमें सबसे कम पारियों में 2500 रन पूरा करने का रिकॉर्ड शामिल रहा। अमला ने 51 वनडे पारियों में 2500 रन पूरे किए थे और इस लिस्ट में पहले स्थान पर थे। हालांकि, अब शुभमन गिल ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
1. शुभमन गिल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वर्तमान समय में वनडे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। वह लगातार कई सारे रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में अपने वनडे करियर में 2500 रन पूरे कर लिए। गिल ने 50 पारियों में 2500 वनडे रन पूरे किए और सबसे तेज यह उपलब्धि हासिल करने में मामले में अमला को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ गए।