Suresh Raina Praises Shubman Gill : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। इस फैसले को पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने सही ठहराया है। उन्होंने कहा है कि शुभमन गिल के अंदर काफी पोटेंशियल है और वो भविष्य के कप्तान होंगे। सुरेश रैना ने शुभमन गिल की तुलना दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से की है।
शुभमन गिल की अगर बात करें तो वो भारत के लिए अभी तक कई सारे मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के लिए ओपन किया था और चैंपियंस ट्रॉफी में भी कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। सुरेश रैना ने उनकी काफी तारीफ की है।
शुभमन गिल को उप कप्तान बनाना सही फैसला है - सुरेश रैना
स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरेश रैना ने शुभमन गिल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से शुभमन गिल भारत के अगले सुपरस्टार हैं। वनडे टीम में उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। जब आप एक युवा खिलाड़ी को इतना अच्छा मौका देते हैं, जैसे उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उप कप्तान बना दिया गया है तो फिर इससे उनके पोटेंशियल का पता चलता है। रोहित शर्मा को स्पष्ट रूप से पता है कि अगला लीडर कौन है। शुभमन गिल बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं। खासकर उन्होंने जिस तरह से गुजरात टाइटंस टीम को लीड किया था। उन्होंने जिस तरह से पिछले 12-16 महीने में परफॉर्म किया है, उससे उनको कप्तान बनाए जाने का फैसला सही है। रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने बेहतरीन फैसला लिया है। रोहित शर्मा ने ऑब्जर्व किया है कि शुभमन गिल भी विराट कोहली की ही तरह टीम को लीड करते हैं। शुभमन गिल को गेम की काफी अच्छी समझ है।
आपको बता दें कि शुभमन गिल के ऊपर चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को बेहतर शुरुआत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। उन्हें कप्तान रोहित शर्मा का पूरा साथ देना होगा। उप कप्तान बनाए जाने से उनका हौसला जरूर बढ़ा होगा।