Shubman Gill doubtful for the 1st Test Vs Australia : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेलना है। यह मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाना है। हालांकि इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने का सिलसिला जारी है। इससे पहले खबर आई थी कि केएल राहुल आपस में प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं। अब इसी कड़ी में एक और नाम शुभमन गिल का भी जुड़ गया है।
शुभमन गिल को अंगुलियों में लगी चोट
खबरों के मुताबिक शुभमन गिल को प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट लग गई है। कहा जा रहा है कि स्लिप में कैच पकड़ते वक्त उन्हें अंगुलियों में चोट लगी है और इसी वजह से उनका अब पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना मुमकिन नहीं है। वो इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। हालांकि उनको लेकर आखिरी फैसला जल्द ही लिया जाएगा। अभी तक बीसीसीआई की तरफ से गिल की इंजरी को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कई भारतीय खिलाड़ी हो चुके हैं इंजरी का शिकार
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टूर पर गए कई भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर सामने आ चुकी है। एक दिन पहले ही खबर आई थी कि बल्लेबाजी के केएल राहुल को चोट लग गई और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके अलावा सरफराज खान को लेकर भी न्यूज आई कि वो भी चोटिल हो गए हैं। यहां तक कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के भी स्कैन कराने की खबर सामने आई थी। ऐसे में गिल का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है।
कप्तान रोहित शर्मा अपने बच्चे के जन्म की वजह से पहले ही पर्थ टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। हालांकि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट के लिए जल्द रवाना हो सकते हैं लेकिन इतने कम समय में इतने बड़े टेस्ट मैच के लिए तैयार होना उतना आसान नहीं रहेगा। ऐसे में रोहित शर्मा के पहले मैच में खेलने की संभावना कम ही है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शुभमन गिल के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी लेकिन अब उनके भी चोटिल होकर बाहर होने की खबर सामने आ रही है।