SL vs IND: तीसरे वनडे मैच में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? इस खिलाड़ी को मिल सकती है जिम्मेदारी

vishal
Sri Lanka v India - ODI Series: Game 2 - Source: Getty
Sri Lanka v India - ODI Series: Game 2 - Source: Getty

Sri Lanka vs India 3rd ODI Team India Captain: टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। जहां अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। जिसमें से एक मैच टाई रहा और दूसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। अब तीसरे मैच को टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहेगी। वहीं तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि अब रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा के तीसरे वनडे मैच में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। रोहित शर्मा को आज प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी नहीं देखा गया था।

Ad

दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा को दाहिनी जांघ में परेशानी हो रही थी। जिसके बाद फिजियो ने भी रोहित को देखा था। ऐसे में अभी ये पता नहीं चल पाया है कि तीसरे वनडे में रोहित खेल पाएंगे या नहीं। अगर रोहित शर्मा इंजरी के चलते तीसरा मैच नहीं खेल पाते है तो फिर कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान अब ये बड़ा सवाल बना हुआ है।

तीसरे मैच में ये खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया का कप्तान

श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। इसके अलावा गिल को प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली से टिप्स भी लेते हुए देखा गया है। चूंकि विराट कोहली भी टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं तो गिल को उनसे भी काफी कुछ सीखने को मिलता है। ऐसे में अगर रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच में नहीं खेल पाते हैं तो फिर शुभमन गिल को टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है।

जिम्बाब्वे दौरे पर गिल थे टीम इंडिया के कप्तान

इससे पहले शुभमन गिल को जिम्बाब्वे दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया था। इस सीरीज में गिल ने शानदार कप्तानी का नजारा पेश किया था। गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। वहीं आईपीएल 2024 में भी शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications