Shubman Gill Agreed to get Retained lesser Amount: गुजरात टाइटंस बहुत ही कम समय में आईपीएल की प्रमुख टीम बन चुकी है। गुजरात ने आईपीएल 2022 में अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीतने का स्वाद चखा था। वहीं, आईपीएल 2023 में टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। हालांकि, IPL 2024 में शुभमन गिल की कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने शर्मनाक प्रदर्शन किया था। हालांकि, इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए शुभमन गिल को रिटेन करने का फैसला लिया। वहीं, खबरों के मुताबिक इस युवा भारतीय बल्लेबाज ने भी फ्रेंचाइजी की मदद करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।
IPL 2025 के लिए इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है गुजरात टाइटंस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात टाइटंस मेगा ऑक्शन से पहले पांच खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखना चाहती है। फ्रेंचाइजी कैप्ड खिलाड़ियों में शुभमन गिल, राशिद खान और साई सुदर्शन को रिटेन करना चाहती है। वहीं, मोहिसन खान और आयुष बदोनी अनकैप्ड खिलाड़ियों के तौर पर रिटेन होंगे। फ्रेंचाइजी ऑक्शन से पहले अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है। इस वजह से उसे अपने पर्स मनी में अच्छे-खासे अमाउंट की भी जरूरत है। फ्रेंचाइजी की जरूरत को देखते हुए गिल ने कम सैलरी में रिटेन होने का फैसला लिया है। गिल ने अपने इस फैसले से साबित कर दिया है कि वो इतनी कम उम्र में एक बड़े लीडर की तरह सोचते हैं।
बता दें कि आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए थे और इसके बाद फ्रेंचाइजी ने गिल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा था। हालांकि, बतौर कप्तान गिल अपने पहले सीजन में सफल नहीं हो पाए थे। गुजरात अंक तालिका में आठवें पायदान पर रही थी और प्लेऑफ की रेस से लीग स्टेज में ही बाहर हो गई थी। इसकी मुख्य वजह पांड्या का टीम का साथ छोड़ना रहा था, उनके अचानक जाने से टीम का संतुलन बिगड़ गया था।
दूसरी तरफ, प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी भी अनफिट होने की वजह से पिछले सीजन में नहीं खेले थे। बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सब्मिट करवाने का आदेश दिया है। 31 अक्टूबर का दिन सभी फैंस के लिए काफी खास होगा, जिसका वो बेसब्री से इंतजार पर कर रहे हैं।