'विराट कोहली को देनी चाहिए वेनोम की आवाज' - प्रसिद्ध Marvel किरदार के लिए शुभमन गिल ने चुना नाम

Shubman Gill and Virat Kohli (Getty Images)
Shubman Gill and Virat Kohli (Getty Images)

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को हाल ही में आगामी फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ के लिए भारतीय स्पाइडर मैन की हिंदी और पंजाबी आवाज के लिए चुना गया। अब उन्होंने मार्वल के ही एक और फेमस किरदार वेनोम के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की आवाज को सही बताया है।

दरअसल, शुभमन गिल ने हाल ही में इस नई मार्वल फिल्म के मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च में भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान शुभमन को कार के ऊपर स्पाइडर मैन पोज देते हुए भी देखा गया। इसी कार्यक्रम में इंटरव्यू के दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए जिनमें से एक था कि स्पाइडर मैन के अलावा, दूसरे मार्वल किरदारों के लिए किन क्रिकेटर्स की आवाज सही रहेगी।

शुभमन गिल से सवाल किया गया कि कौन सा खिलाड़ी वेनम की आवाज के रूप में फिट रहेगा। काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने अपने आदर्श और पूर्व भारतीय कप्तान का नाम लिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया - ‘विराट भाई’।

इसके बाद शुभमन से स्पाइडर मैन के मुख्य संस्करण में भी आवाज देने के लिए किसी को चुनने के लिए कहा गया। इसका जवाब देते हुए गिल ने इशान किशन का नाम लिया। वहीं, अपनी इस आने वाली फिल्म के बारे में बात करते हुए शुभमन ने बताया कि स्पाइडर मैन उनका फेवरेट सुपरहीरो है। गिल ने कहा,

जो भी मैंने वहां पे किया वो बहुत ही रोमांचक था। मुझे लगता है कि मेरे लिए पंजाबी थोड़ी ज्यादा मजेदार थी और हिंदी एक बेहतरीन अनुभव था। इससे पहले मैंने कभी डबिंग नहीं की थी लेकिन जितना मैंने सोचा था यह उससे भी ज्यादा रोमांचक निकला। बहुत ही मजा आया।

बता दें, 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' फिल्म 10 भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी और बंगाली शामिल हैं। यह फिल्म भारत में 1 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now