"शुभमन गिल को शुरुआत तो अच्छी मिल रही है लेकिन उस बड़े स्कोर में तब्दील करने की जरुरत है"

शुभमन गिल
शुभमन गिल

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रज्ञान ओझा के मुताबिक शुभमन गिल रन तो बना रहे हैं लेकिन उन्हें बड़ा स्कोर बनाना होगा। ओझा ने कहा कि गिल को जो अच्छी शुरुआत मिल रही है उसे एक बड़े स्कोर में तब्दील करना होगा। तभी टीम में उनके सेलेक्शन के साथ न्याय होगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 8 पारियों में वो अभी तक 6 थर्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं। इनमें से 3 बार उन्होंने अर्धशतक लगाया है। हालांकि उन्हें अभी भी शतक लगाना है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले चेन्नई टेस्ट मैच में भी शुुभमन गिल ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया लेकिन इसके तुरंत बाद आउट हो गए और बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

ये भी पढ़ें: 2 बड़े बदलाव जो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं

प्रज्ञान ओझा ने दी शुभमन गिल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया

स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान प्रज्ञान ओझा ने कहा कि शुभमन गिल को लगातार बड़ी पारियां खेलनी होंगी। उन्होंने कहा,

जब आप शुभमन गिल की बात करते हैं तो उनके पास काफी टैलेंट है और अतिरिक्त समय भी है। लेकिन मेरे हिसाब से उन्हें थोड़ा पकड़कर रखने की जरुरत है। जैसे वो अपने फ्लो में खेलने लगते हैं, उसी वक्त आउट हो जाते हैं। इस पर उन्हें ध्यान देने की जरुरत है क्योंकि इस वक्त हर कोई उनके बारे में काफी बात कर रहा है। उन्हें शुरुआत तो अच्छी मिल रही है लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें बड़ी पारियां खेलने की जरुरत है तभी उनके टैलेंट के साथ न्याय हो पाएगा।

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों के 3 सबसे तेज तिहरे शतकों पर एक नजर

Quick Links