Shubman Gill Old Viral Video: भारतीय क्रिकेटर्स के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो खेल के मैदान के भी देखने को मिलते हैं, कि खिलाड़ी अपने देश की जीत के लिए कितनी मेहनत करते हैं। वहीं क्रिकेटर्स के फनी वीडियो भी अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं, जहां विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ियों की मिमिक्री करते है। वहीं रोहित शर्मा के वीडियो वायरल होते हैं जिसमें वह क्रिकेटर्स की टांग खीचते हुए नजर आते हैं।
इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें अपने डर के बारे में बता रहे हैं कि क्रिकेट के दौरान उनके ऊपर सबसे ज्यादा किस चीज का प्रेशर होता है, साथी खिलाड़ी भी गलती होने का इंतजार करते हैं। आपको बताते हैं ऐसी क्या चीज है जिसकी वजह से शुभमन गिल परेशान हो जाते है।
शुभमन गिल का वायरल वीडियो
शुभमन गिल इस वीडियो में अपने मैच के दौरान का किस्सा बता रहे हैं। शुभमन गिल मैच के दौरान का एक फनी किस्सा बताते हुए कहते हैं कि जब मैच खेलने के बाद इंटरव्यू की बारी आती थी तो ऐसा लगता था कि परफॉर्म ना ही करूं तो ठीक है। प्रॉब्लम क्या होती थी कि अगर आप इंटरव्यू के दौरान अच्छा भी बोलते हो ना तो आपके जो टीममेट्स हैं ना उनके लिए आप अच्छा नहीं बोलते हो, वो तो आपका मजाक उडाएंगे ही आप कुछ भी कर लो। इतना कहकर शुभमन गिल हसंने लगते हैं।
शुभमन आगे बताते हैं कि कितना भी अच्छा बोल लो। टीममेट्स इंतजार करते हैं गलती का, मैच जीत गए उससे टीममेट्स को कोई लेना देना नहीं होता है। वो मैच जीतने के बाद इंतजार करते हैं कि कब वो जाएगा, कब वो इंटरव्यू देगा। एक आधी भी गलती हो जाती है इंटरव्यू देते दौरान तो वो लोग तब तक मजाक उड़ाते हैं जब तक दूसरा इंटरव्यू नहीं होगा। उन लोगों का यह सब चलता ही रहता है। फैंस शुभमन के इस वीडियो पर तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं, साथ ही उनके मजे भी ले रहे हैं। शुभमन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल और शेयर हो रहा है।