विराट कोहली ने मैक्सवेल को इंस्टाग्राम पर किया था ब्लॉक, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने बताई बड़ी वजह 

Neeraj
Photo Credit: X@mufaddal_vohra
Photo Credit: X@mufaddal_vohra

Virat Kohli Blocked Glenn Maxwell Instagram Incident: विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल वर्तमान में काफी अच्छे दोस्त हैं और इनकी दोस्ती की झलक मैदान के अंदर-बाहर दोनों जगह देखने को मिलती है। दोनों की दोस्ती आईपीएल में एक साथ आरसीबी के लिए खेलते हुए और भी ज्यादा मजबूत हुई। हालांकि, एक समय ऐसा भी था, जब कोहली ने मैक्सवेल की एक हरकत की वजह से उन्हें इंस्टाग्राम से ब्लॉक कर दिया था। इसके पीछे की वजह मैक्सवेल ने अब खुद बताई है।

विराट कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल को इंस्टाग्राम पर किया था ब्लॉक

दरअसल, 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टेस्ट सीरीज के दौरान मैक्सवेल ने विराट कोहली की कंधे की चोट का मजाक उड़ाते हुए, उन्हें चिढ़ाया था। कोहली को ये चोट मैच में फील्डिंग के दौरान लगी थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम की फील्डिंग के दौरान मैक्सवेल ने अपना कंधा पकड़कर कोहली की नकल उतारी थी, इससे कोहली को बुरा लगा था तो और उन्होंने इंस्टाग्राम पर मैक्सवेल को ब्लॉक कर दिया था।

लिस्टएनआर पॉडकास्ट पर बोलते हुए मैक्सवेल ने बताया कि जब मैं आरसीबी का हिस्सा बना था, तो मुझे पता चला कि विराट कोहली मुझे मैसेज करेंगे। टीम में वो मेरा स्वागत करने वाले पहले व्यक्ति थे। प्री-ट्रेनिंग कैंप के दौरान हमने काफी बातचीत की और साथ में काफी समय भी बिताया था। इसी बीच जब सोशल मीडिया पर मैंने उन्हें फॉलो करने के लिए उनकी प्रोफाइल ढूंढने की कोशिश की, तो वो मुझे मिली नहीं।

मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैंने इंस्टाग्राम पर उनकी प्रोफाइल क्यों नहीं देख पा रहा। फिर मुझे किसी ने बताया कि शायद विराट ने तुम्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है, इसी वजह से तुम्हें उनका अकाउंट नहीं मिल रहा। मुझे यकीन था कि विराट ने ऐसा नहीं किया होगा।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने आगे बताया कि फिर मैंने विराट से पूछा कि क्या तुम्हें मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया हुआ है, तो उन्होंने कहा, 'शायद हां।' यह तब हुआ था, जब तुमने टेस्ट मैच के दौरान मेरा मजाक उड़ाया था। तभी मैंने तुम्हे ब्लॉक करने का निर्णय लिया था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने मुझे अनब्लॉक कर दिया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications