England vs India 3rd Test Lord's: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम उतरने को तैयार है। गुरुवार, 10 जुलाई से दोनों के बीच तीसरा टेस्ट शुरू होने जा रहा है। अभी तक इंग्लैंड और भारत ने एक-एक मैच जीता है, जिसके कारण सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में अब लॉर्ड्स में जो भी जीत हासिल करेगा, सीरीज में बढ़त बना लेगा। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर एक बार फिर से सभी की नजरें होंगी और उनके पास इस वेन्यू पर भारतीय कप्तानों के पिछले 30 साल के खास सूखे को खत्म करने का मौका होगा, जिसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।
लॉर्ड्स में तीन दशक से कोई भी भारतीय कप्तान नहीं बना पाया है 50 प्लस का स्कोर
दरअसल, लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टेस्ट कप्तानों का पिछले तीन 30 सालों से कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। इस दौरान टीम इंडिया ने कुछ मैच भी जीते लेकिन कोई भी कप्तान अर्धशतक तक नहीं बना पाया है। अगर रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो पिछले तीन दशक में लॉर्ड्स के मैदान में भारतीय कप्तान के बल्ले से सबसे ज्यादा 42 रन आए हैं, जो विराट कोहली ने 2021 के दौरे पर खेले गए टेस्ट में बनाए थे। इसके अलावा सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों ने निराश ही किया है। इसी वजह से शुभमन गिल के सामने इस सूखे को खत्म करने की चुनौती होगी।
जबरदस्त फॉर्म में हैं शुभमन गिल
सभी उम्मीद कर रहे हैं कि शुभमन गिल लॉर्ड्स में बतौर भारतीय कप्तान पिछले 30 साल से किसी के भी 50 प्लस का स्कोर न बना पाने के सूखे को खत्म करेंगे। गिल का हालिया फॉर्म बहुत ही उम्दा है और उन्होंने पिछले दो टेस्ट में तीन शतक जड़े हैं जिसमें एक डबल सेंचुरी है, जो उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में बनाई थी। वह मौजूद सीरीज में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। ऐसे में उनकी जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए उनके बल्ले से लॉर्ड्स में कम से कम फिफ्टी की उम्मीद करना बेईमानी नहीं होगी। अब देखना होगा कि गिल ऐसा करने पाने में सफल हो पाते हैं या नहीं।