IND vs ZIM: जीत की पटरी पर लौटकर खुश हुए शुभमन गिल, पहले मैच में हार की वजह का किया जिक्र; इन 2 बल्लेबाजों को सराहा 

Neeraj
Photo Credit: Sony Live App Snapshots
Photo Credit: Sony Live App Snapshots

Shubman Gill Statement after Team India win: 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में ज़िम्बाब्वे (IND vs ZIM) के हाथों 13 रन से शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड का काफी मजाक उड़ा था। हालांकि, दूसरे मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन वापसी की और 100 रन से जीत हासिल की, जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल काफी खुश हैं। जीत के बाद गिल ने पहले मैच में हार की वजह को लेकर भी खुलासा किया और अभिषेक शर्मा के साथ-साथ ऋतुराज गायकवाड़ की भी तारीफ की।

पहले मैच में हम दबाव झेलने में असमर्थ थे- शुभमन गिल

प्रेजेंटेशन के दौरान गिल ने जीत की पटरी पर लौटने पर खुशी व्यक्त की और कहा, 'आज बहुत खुश हूं। जीत की लय में वापस आकर अच्छा लग रहा है। पावरप्ले में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार तरीके से पारी को आगे बढ़ाया। कल (पहले मैच में) हम दबाव को झेलने में असमर्थ थे। हमारी टीम युवा है। वास्तव में देखें तो पहले मैच में दबाव होना अच्छा था और हम जानते थे कि आज क्या होने वाला है। उम्मीद है कि बल्लेबाज आने वाले मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमेशा विकल्प न होने की तुलना में अधिक विकल्प होना अच्छा होता है।'

गौरतलब हो कि पहले दोनों मैचों में गिल के बल्ले से अभी तक बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। पहले मैच में उन्होंने 31 रन बनाए थे, जबकि दूसरे टी20 में वह 2 रन बनाकर आउट हो गए। उम्मीद है कि सीरीज के बाकी मैचों में गिल के बल्ले से बड़ी पारी जरूर निकलेगी।

भारतीय बल्लेबाजों की ओर से देखने को मिला जबरदस्त प्रदर्शन

पहले मुकाबले में फेल होने के बाद दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों की ओर से उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला। अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। अभिषेक ने 47 गेंदों में 100 रन बनाए। वहीं, गायकवाड़ ने 47 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाये और रिंकू ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 48 रन बनाए। इनकी पारियों की मदद से मेन इन ब्लू ने 234/2 का स्कोर खड़ा किया था और जवाबी पारी में मेजबान टीम 18.4 ओवरों में 134 रन पर सिमट गई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now