क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता काफी पुराना है। क्रिकेट जगत के कई दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्रियों संग रिश्ते में रह चुके हैं और कुछ क्रिकेटरों की प्रेम कहानी शादी तक भी पहुंची है। मौजूदा समय में मीडिया में ऐसी खबरें चर्चा में कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) को डेट कर रहे हैं।
हाल के दिनों में ये दोनों कई जगहों पर एक साथ देखे गए हैं जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई हैं, तभी से फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये दोनों रिलेशनशिप में हैं। हालाँकि, लम्बे समय बाद शुभमन गिल ने सारा को डेट करने की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल, दाएं हाथ का यह बल्लेबाज फेमस पंजाबी चैट शो 'दिल दियां गल्लां' में बतौर मेहमान बनकर शामिल हुआ। इस शो को अभिनेत्री सोनम बाजवा होस्ट करती हैं। शो के दौरान जब उन्होंने युवा बल्लेबाज से पूछा कि आपके हिसाब से बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्री कौन है? इस पर गिल ने बिना देरी किये सारा अली खान का नाम लिया।
शो की एंकर ने अपने अगले सवाल में जब शुभमन से पूछा कि क्या वो सारा को डेट कर रहे हैं? तो उन्होंने जवाब में कहा, शायद। जब युवा भारतीय बल्लेबाज से कहा गया कि सारा का सारा सच बताओ। तब गिल ने शरमाते हुए बड़ी मुस्कान के साथ कहा, सारा का सारा सच बोल दिया, शायद हाँ, शायद नहीं।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में चुने गए हैं शुभमन गिल
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के सामने अब न्यूजीलैंड को हराने की चुनौती होगी। न्यूजीलैंड की सरजमीं पर भारत को इसी महीने में तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। दोनों सीरीज के लिए शुभमन गिल का चयन टीम इंडिया में हुआ है। गिल आज श्रेयस अय्यर और न्यूजीलैंड दौरे के लिए नियुक्त किये गए कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ वेलिंग्टन के लिए निकले, जिसकी एक तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा की थी।