3 Captains big test IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ ही दिनों के बाद आईपीएल का खुमार छाने वाला है, जिसकी सुगबुगाहट अभी से देखी जा सकती है। 22 मार्च से शुरू हो रहे इस मेगा टी20 लीग के लिए तैयारियों जोरों पर चल रही है। सभी टीमें इस वक्त अपना कैंप शुरू कर चुकी है। तो दूसरी तरफ 9 टीमों ने अपना सेनापति भी सुनिश्चित कर दिया है।
आईपीएल 2025 के लिए 9 टीमों के कप्तान तैयार हैं। इनमें से कुछ ऐसे कप्तान हैं जिनके लिए इस बार राह आसान नहीं होने वाली है। पिछले सीजन कप्तानी करने वाले कुछ ऐसे खिलाड़ियों को फिर से कप्तानी मिली है, जिन्हें खुद को इस बार साबित करना होगा। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 कप्तान जिनके सामने आईपीएल के इस सीजन में खुद को साबित करने की चुनौती होगी।
3. ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल में इस बार अलग जर्सी में नजर आएंगे। पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हुआ करते थे। लेकिन पंत को अब लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने पाले में कर लिया है। ऋषभ पंत को लखनऊ ने टीम की कप्तानी भी सौंपी है। लेकिन पंत के लिए राह आसान नहीं होगी। वो 2024 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा सके थे। कैपिटल्स ने पिछले साल 14 में से 7 मैच ही जीते थे। इसमें से पंत एक मैच बैन के कारण नहीं खेल पाए थे। यानी पंत ने 13 मैच में कप्तानी करते हुए 7 मैच जीते थे। ऐसे में उन्हें भी लखनऊ के साथ कप्तान के रूप में खुद को साबित करना होगा।
2. रुतुराज गायकवाड़
आईपीएल के इतिहास में सबसे बेहतरीन और सफलतम टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब कप्तानी का चेहरा बदल चुका है। पिछले ही सीजन के शुरू होने से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ दी। जिसके बाद सीएसके ने रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया। लेकिन इस होनहार खिलाड़ी में धोनी के नेतृत्व जैसी छवि नजर नहीं आ सकी और वो आईपीएल 2024 में कप्तानी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा सके। सीएसके ने पिछले सीजन खेले 14 मैच में सिर्फ 7 मैच जीते और 7 मैचों में हार का सामना किया। गायकवाड़ एक बार फिर से कप्तानी करते हुए नजर आएंगे और उनके सामने टीम को सफलता दिलाने की चुनौती होगी।
1. शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट टीम के नए उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं। उन्हें हार्दिक पांड्या के जाने के बाद पिछले ही साल इस टीम का कप्तान बनाया गया। लेकिन शुभमन गिल ने बतौर कप्तान पिछले सीजन पूरी तरह से निराश किया। इस स्टार खिलाड़ी की कप्तानी में गुजरात का प्रदर्शन काफी खराब रहा और आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस को 14 में से सिर्फ 5 मैच में जीत दिला सके, जबकि 7 हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर से जीटी द्वारा उन पर भरोसा दिखाया गया है। ऐसे में उन्हें खुद को साबित करना होगा।
नोट:- इस आर्टिकल में उन कप्तानों को शामिल किया गया है, जो पिछले सीजन में भी कप्तानी कर चुके हैं लेकिन उनका बतौर कप्तान प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।