5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने WTC में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक, शुभमन गिल की वजह से 'हिटमैन' की कुर्सी को पहुंचा खतरा

rohit sharam, shubman gill, wtc
शुभमन गिल ने शतकों के मामले में रोहित की बराबरी की

Most Centuries for India in WTC: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल वर्तमान समय में बेहद खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 722 रन बना चुके हैं। वहीं, गिल ने इस सीरीज में चार शतक जमा दिए हैं। उनके बल्ले से चौथा शतक मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान आया। इसी के साथ गिल अब भारत की तरफ से WTC में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।

Ad
Ad

इस आर्टिकल में हम आपको उन टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।

5. रवींद्र जडेजा (3 शतक)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने WTC में 3-3 शतक लगाए हैं। जडेजा ने ये कारनामा 43 परियों में करके दिखाया है। वहीं, रहाणे ने 3 शतक लगाने के लिए 49 पारियां खेलीं।

4. मयंक अग्रवाल (4 शतक)

दाएं हाथ के अनुभवी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल पिछले लंबे समय से भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने WTC में चार शतक जमाए हैं। अग्रवाल ने WTC में 19 मुकाबले खेले हैं और कुल 1293 रन बनाए हैं।

3. विराट कोहली (5 शतक)

नंबर तीन पर विराट कोहली के साथ केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर काबिज हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने WTC में 5-5 शतक लगाने का कारनामा किया है। हालांकि, कोहली ने इन दोनों से पहले 5 शतक लगाए थे। किंग कोहली ने WTC में 2617 रन बनाए हैं।

2. ऋषभ पंत (6 शतक)

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट फॉर्मेट खेलना काफी पसंद है। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 6 शतक ठोके हैं। इसके लिए पंत को 38 पारियां खेलनी पड़ी हैं। इनमें से दो शतक उन्होंने मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ हो रही सीरीज में लगाए हैं।

1. रोहित शर्मा (9 शतक)

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने लगाए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने WTC में 9-9 सेंचुरी ठोकी है। रोहित ने 9 शतक लगाने के लिए 40 टेस्ट खेले। वहीं, गिल ने सिर्फ 36 टेस्ट के बाद इस उपलब्धि को हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications