Shubman Gill Close to Break Don Bradman 89 Years Old Record: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाकर एक बार फिर रिकॉर्ड लिस्ट को हिला दिया है। इस शतकीय पारी की मदद से गिल ने सीरीज में 700 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया है। इस सीरीज में गिल अब तक 722 रन बना चुके हैं। इस आंकड़े की मदद से उन्होंने सर गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और डॉन ब्रैडमैन के 89 साल पुराने रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ाने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से बने पांचवें कप्तानइस मुकाबले में भारत की दूसरी पारी में गिल ने 103 रन बनाए। ये सीरीज में उनका चौथा शतक रहा। इस शतक की मदद से गिल ने सीरीज में 722 रन बना लिए हैं। अब वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पांचवें कप्तान बन गए हैं। उन्होंने गैरी सोबर्स की बराबरी कर ली है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ने 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 722 रन बनाए थे।बता दें कि एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने एक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है। उन्होंने 89 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 810 रन बनाए थे। गिल को ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए 89 रन और बनाने होंगे। सीरीज में अभी एक टेस्ट और खेला जाना है, ऐसे में गिल के पास इस रिकॉर्ड को चकनाचूर करने का बेहतरीन मौका है।एक टेस्ट टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 कप्तानडॉन ब्रैडमैन - 810 रनग्राहम गूच - 752 रनसुनील गावस्कर - 732 रनडेविड गोवर - 732 रनगैरी सोबर्स और शुभमन गिल - 722 रनगौरतलब हो कि पहले चार मैचों में रनों का अंबार लगाकर गिल ने एक और बड़ा कारनामा कर लिया है। दरअसल, अब वो एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। ये गिल के लिए काफी बड़ी उपलब्धि है।