चटोग्राम टेस्ट मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जिस तरह से दूसरी पारी में शतक लगाया उसकी काफी तारीफ हो रही है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि शुभमन गिल ने शतक लगाकर केएल राहुल (KL Rahul) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं क्योंकि अब उनके ऊपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया। गिल ने 152 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 110 रन बनाए। शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा (102*) के शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 258/2 के स्कोर पर घोषित की और बांग्लादेश के सामने 513 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक शुभमन गिल ने शतक लगाकर अपनी स्थिति तो मजबूत कर ली है लेकिन दो फ्लॉप पारियों के बाद केएल राहुल मुश्किलों में आ गए हैं। अब रोहित शर्मा के आने के बाद उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है, क्योंकि गिल शतक लगाकर आ रहे हैं।
शुभमन गिल को अब बाहर करना मुश्किल है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-टयूब चैनल पर कहा 'केएल राहुल के लिए समस्या ये है कि वो दोनों ही पारियों में फ्लॉप हो गए। पहली पारी में वो अंदरूनी किनारे पर आउट हो गए और दूसरी पारी में बाउंसर गेंद पर विकेट गंवा बैठे। केएल राहुल एक बेहतरीन प्लेयर हैं लेकिन शुभमन गिल ने जो काम किया है उसके बाद रोहित शर्मा के आने से बाहर कौन बैठेगा ?'
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा 'शुभमन गिल पहली पारी में आउट हो गए लेकिन दूसरा पारी में 152 गेंद पर 110 रन बना दिए। जब भी उन्हें मौका मिलता है वो उसका पूरा फायदा उठाते हैं। वो आपकी सिरदर्दी बढ़ा देते हैं कि अब कैसे उन्हें टीम से बाहर करोगे।'