भारतीय टीम (India Cricket Team) ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के सेमीफाइनल में शानदार एंट्री की। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने गुरुवार को टूर्नामेंट के 33वें मैच में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को 302 रन के रिकॉर्ड अंतर से मात दी।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 357 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर में 55 रन पर ढेर हो गई।
भारतीय टीम के टॉप स्कोरर शुभमन गिल (92) ने मैच के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने साथ ही अपनी फिटनेस को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। मैच के बाद प्रसारणकर्ता से बातचीत में गिल ने कहा, 'भारतीय गेंदबाज जिस लय में गेंदबाजी कर रहे थे, उसमें बस हम विकेट का इंतजार कर रहे थे। सिराज हमेशा ऊर्जावान रहते हैं। हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और हमारे लिए काम आसान कर दिया।'
शुभमन गिल ने 92 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 92 रन बनाए। अपनी पारी के बारे में बातचीत करते हुए गिल ने कहा, 'मैं उस तरह का इंसान हूं, जो घबराता नहीं है। मैं शुरुआत में अपने हिसाब से चीजें संभालने की कोशिश करता हूं। मैं पूरी तरह फिट नहीं हूं। डेंगू के कारण मैंने मास और मसल वजन में चार किलो गंवाए। ईमानदारी से बातचीत यह थी कि हमें अच्छी तरह खेलना है। कुछ गेंदें पड़ने के बाद सीम कर रही थीं। हम उन्हीं गेंदों पर प्रहार कर रहे थे, जो हमारे क्षेत्र में थी।'
24 साल के गिल ने आगे कहा, 'आप किसी घेरे में नहीं जा सकते हैं। आप हमेशा गेंदबाज पर दबाव बनाने पर ध्यान देते हैं। मुझे लगता है कि मैंने पिछले कुछ मैचों में शुरुआत पाई, सिर्फ पिछले मैच में नहीं हासिल की थी। कभी आप अच्छा शॉट खेलते हैं, लेकिन गेंद सीधे फील्डर के हाथों में जाती है। हमने आज स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में सोचा था।'
भारतीय ओपनर ने बताया कि वो अपनी टीम के स्कोर से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह 400 रन बनाने वाली पिच थी। हमने अच्छी बल्लेबाजी करके 350 रन का आंकड़ा पार किया। श्रेयस अय्यर महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।'