उन्हें पता था कि ये आखिरी मौका है...शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

India  v England - 2nd Test Match: Day Three
India v England - 2nd Test Match: Day Three

लगातार मैचों में फ्लॉप होने के बाद टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला आखिरकार चला। उन्होंने विशखापट्टनम टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी के दौरान बेहतरीन अर्धशतक लगाया। शुभमन गिल को इस दौरान दो बार जीवनदान भी मिला लेकिन दोनों ही बार वो बच गए। उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया और अर्धशतक लगा दिया। गिल के इस पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने ज्यादा डिफेंसिव एप्रोच के साथ नहीं खेला बल्कि अपने शॉट्स भी खेले।

शुभमन गिल इससे पहले कई मैचों में फ्लॉप रहे थे। साउथ अफ्रीका टूर से ही वो फ्लॉप हो रहे थे लेकिन अब उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक लगाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

शुभमन गिल की इस बेहतरीन पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

शुभमन गिल का अर्धशतक। फॉर्म में वापस आने स्वागत है। चीजें उतनी आसान नहीं थीं। कॉन्फिडेंस में कमी थी और वो ऐसे समय में बल्लेबाजी के लिए आए जब भारत के दोनों ही ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। हालांकि इसके बाद शुभमन गिल ने अपना क्लास दिखाया।
शुभमन गिल को शायद पता था कि ये उनका आखिरी चांस है। सरफराज खान लगातार दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं।
प्रिंस वापस अपने फॉर्म में आ गए हैं।
गिल और यशस्वी जायसवाल के परफॉर्म करने पर रोहित शर्मा का रिएक्शन।
शुभमन गिल जैसे टैलेंटेड प्लेयर को फॉर्म में आते हुए देखना काफी अच्छा लगता है। उन्होंने चुनौतियों का सामना करते हुए बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। दबाव में उनकी ये पारी काफी जबरदस्त रही।
शुभमन गिल का कमबैक काफी जबरदस्त रहा।
शुभमन गिल को इस पारी की काफी जरूरत थी। उम्मीद है कि इससे उनका फॉर्म वापस आ जाएगा।
आखिरकार शुभमन गिल के बल्ले से रन निकले।
शुभमन गिल के लिए ये अर्धशतक बेहद जरूरी था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now