भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी अच्छी तरह से जानते हैं कि फैंस का मनोंरजन कैसे किया जाता है। गुरुवार को दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार रील शेयर की जिसमें उनके साथ इशान किशन (Ishan Kishan) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में तीनों ने मिलकर एमटीवी के फेमस रियलिटी शो 'रोडीज' के एक सीन को रीक्रिएट करने का प्रयास किया है। गिल का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
वीडियो में यह तीनों खिलाड़ी भारतीय टीम की ग्राउंड के बाहर वाली जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। शुभमन ने इसमें प्रतिभागी की भूमिका निभाई है जो ऑडिशन देने के लिए आया है। किशन जज निखिल चिनप्पा का किरदार निभा रहे हैं। चहल दूसरे जज रघु राम के किरदार में हैं और कहते हैं, अब तुमने मुझे नाराज कर दिया।
इसके बाद, किशन अपनी कुर्सी से खड़े होते हैं और गिल को तीव्रता और जुनून दिखाने के लिए कहते हैं। इस पर प्रतिक्रिया करते हुए गिल कहते हैं, मुझमें वह तीव्रता है। मेरे पास वह जुनून है। मैं इसे बनाऊंगा, मैं इसे जरूर बनाऊंगा। इसके बाद, इशान जज चिनप्पा की नक़ल करते हुए, गोरिल्ला की आवाज़ निकलते हुए गिल के सिर के ऊपर से छलांग लगाते हुए बेड के ऊपर चढ़ जाते हैं। किशन आगे शुभमन को खुद को थप्पड़ मारने के लिए कहते हैं और वह ऐसा ही करते हैं। बाद में किशन भी गिल को थप्पड़ मारते हुए दिखते हैं। फिर इशान गिल को बैठने के लिए कहते हैं। बता दें कि यह सीन रोडीज के बदनाम ऑडिशन राउंड का है।
तीसरे टी20 में गिल ने जड़ा शानदार शतक
गौरलतब है कि 1 फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला गया जिसमें शुभमन गिल ने 63 गेंदों में 126* रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234/4 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम 12.1 ओवरों में 66 रनों पर ढेर हो गई और भारत 168 रनों से जीत गया।