शुभमन गिल ने विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन भी होगा इतिहास रचने का मौका 

England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

Shubman Gill eyes Sunil Gavaskar Record: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने आखिरी दो सत्र में शानदार प्रदर्शन किया और मैच बचाने की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। इसमें भारतीय कप्तान शुभमन गिल (78*) का अहम योगदान रहा है। गिल मैच की पहली पारी में सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन उन्होंने शनिवार को दबाव की स्थिति में जबरदस्त बल्लेबाजी की और केएल राहुल (87*) के साथ अविजित शतकीय साझेदारी करते हुए दिन का अंत किया। इन दोनों की बदौलत स्टंप्स तक भारत ने 174/2 का स्कोर बना लिया था और अभी इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से 137 रन पीछे है। गिल की नजर पांचवें दिन शतक पूरा करने पर होगी, साथ ही उनके पास भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर का एक बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त करने का मौका होगा।

Ad

गिल के पास भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में शुभमन गिल 697 रन बनाकर चुके हैं और अभी भी डटे हुए हैं। इन रनों की बदौलत बीते दिन उन्होंने भारत के लिए एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर जगह बना ली है। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 655 और 2014 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेली गई सीरीज में 692 रन बनाए थे।

अब शुभमन गिल से आगे सिर्फ यशस्वी जायसवाल और सुनील गावस्कर ही हैं। जायसवाल ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में पांच मैचों की नौ पारियों में 712 रन बनाए थे। बाएं हाथ के ओपनर को पछाड़ने के लिए गिल को 16 रनों की जरूरत है। वहीं इस लिस्ट में पहले दो स्थान पर सुनील गावस्कर का नाम है। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1971 में 774 रन बनाए थे। वहीं 1978/79 में खेली गई सीरीज में उनके बल्ले से 732 रन आए थे।

Ad

मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन शुभमन गिल तोड़ेंगे सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड?

ऐसे में अगर शुभमन गिल मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन मैराथन पारी खेलने में कामयाब होते हैं तो फिर वह भारत के लिए एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अब देखना होगा कि इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने में गिल कामयाब होते हैं या नहीं। अगर वह चूक जाते हैं तो उनके पास 31 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जानें वाले पांचवें टेस्ट में भी ऐसा करने का मौका रहेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications