Shubman Gill Ruled Out from Perth Test: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले से शुरू होने वाला है। रोहित शर्मा की सेना पहले से ही वेन्यू पर पहुंचकर सीरीज की तैयारी में जुटी हुई है। लेकिन शायद लगता है कि टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स को वहां की कंडीशंस पसंद नहीं आ रहीं। यही वजह है कि सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम के कुछ स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। इसमें शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। वहीं, स्पोर्ट्स स्टार की खबर की मानें तो गिल अब पर्थ टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
फ्रैक्चर के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल
बता दें कि टीम इंडिया पर्थ टेस्ट के लिए WACA में प्रैक्टिस कर रही है। मैच सिम्युलेशन अभ्यास के दूसरे दिन गिल को स्लिप पर कैच लेते हुए बाएं अंगूठे में चोट लगी थी। इसके बाद जांच में पता चला था कि उनका अंगूठा फ्रैक्चर हुआ है। स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। फ्रैक्चर के चलते अब गिल को करीब दो सप्ताह तक मैदान से दूर रहना होगा। उनका एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी खेलना मुश्किल लग रहा है, जो कि 6 दिसंबर से शुरू होगा।
वहीं, टीम प्रबंधन ने राष्ट्रीय चयन समिति के परामर्श से देवदत्त पडिक्कल को बैक-अप बल्लेबाज के रूप में रखने को कहा है, जो पिछले महीने से ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए की टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। इंडिया ए की टीम सोमवार को भारत लौट आएगी, लेकिन पडिक्कल वहां सीनियर टीम के साथ मिलकर प्रैक्टिस जारी रखेंगे। इसके अलावा राहुल भी कोहनी में बाउंसर लगने की वजह से चोटिल हो गए थे। अगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं होती है, तो वह पर्थ टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे।
रोहित शर्मा का भी पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। वो अभी भी भारत में ही हैं। पिछले दिनों रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने और माना जा रहा है कि ऐसे समय में वह कुछ और समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। उनकी गैर मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह कप्तानी का जिम्मा संभालते हुए नजर आएंगे।