Shubman Gill Batting Position: भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। मुकाबले के लिए भारत और जिम्बाब्वे दोनों की टीम पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम मुकाबले में कई बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है। टीम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 विनिंग के सदस्य यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे की वापसी हो सकती है। इन तीन वर्ल्ड चैंपियंस की एंट्री के लिए कप्तान शुभमन गिल बड़ा बलिदान करते हुए नजर आ सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय टीम मैच में किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।
शुभमन गिल अपनी बल्लेबाजी पोजिशन में कर सकते हैं बदलाव
भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल तीसरे मुकाबले में सलामी बल्लेबाजी की जगह किसी और पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल, दूसरे मुकाबले में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए तूफानी शतक जड़ा था। ऐसे में कोच लक्ष्मण और गिल के लिए अभिषेक का बाहर करना थोड़ा मुश्किल है। दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में उनके वापसी करने पर अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।
अगर ये दोनों बल्लेबाज सलामी बल्लेबाजी करेंगे तो शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी पोजिशन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है औऱ वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
संजू और शिवम की भी होगी वापसी
यशस्वी जायसवाल के अलावा संजू सैमसन और शिवम दुबे की भी वापसी हो सकती है। संजू मुकाबले में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में एंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। दूसरी ओर शिवम दुबे साई सुदर्शन की जगह टीम में शामिल किए जा सकते हैं। साई ने पिछले मुकाबले में ही टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था हालांकि उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
तीसरे मुकाबले में इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।