Gautam Gambhir on Team India Bowling Coach : गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का अगला हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का समापन होने के बाद अब गौतम गंभीर को तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में कौन-कौन शामिल होगा, इसका ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। इसी बीच दो बड़े नाम उभरकर सामने आए हैं, जिनको लेकर यह माना जा रहा है कि गौतम गंभीर इन्हीं दो नामों को बैटिंग और बॉलिंग कोच के तौर पर टीम में चाहते हैं।
दरअसल राहुल द्रविड़ के साथ ही भारतीय टीम के सारे सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है। अभी तक विक्रम राठौड़ (बल्लेबाजी कोच), पारस म्हाम्ब्रे (गेंदबाजी कोच) और टी दिलीप (फील्डिंग कोच) टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे लेकिन अब इनकी जगह भी नई नियुक्ति होगी। इसके लिए भी बीसीसीआई आवेदन मंगाएगी और इंटरव्यू के बाद नामों का ऐलान किया जाएगा।
पूर्व भारतीय पेसर को गेंदबाजी कोच बनाना चाहते हैं गौतम गंभीर
इसी बीच खबर ये भी आ रही है कि दो ऐसे शख्स हैं जिन्हें गौतम गंभीर अपने साथ बैटिंग और बॉलिंग कोच के तौर पर रखना चाहते हैं। खबरों के मुताबिक गौतम गंभीर बैटिंग कोच के तौर पर अभिषेक नायर और गेंदबाजी कोच के तौर पर पूर्व भारतीय पेसर विनय कुमार को टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में चाहते हैं। अभिषेक नायर केकेआर टीम में गंभीर के साथ काम कर चुके हैं। वहीं विनय कुमार की अगर बात करें तो उनके पास भी काफी अनुभव है।
विनय कुमार ने आईपीएल में कई टीमों के लिए खेला था
विनय कुमार ने अपने करियर में भारत के लिए 1 टेस्ट मैच, 31 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। जबकि उनके पास आईपीएल का भी काफी अनुभव है। उन्होंने रॉयल चैलेंचर्स बेंगलुरु. कोच्चि टस्कर्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल के दौरान खेला था। उन्होंने 105 आईपीएल मैचों में 105 विकेट लिए थे।
आपको बता दें कि हेड कोच पद के लिए बीसीसीआई ने जिस तरह से मई में आवेदन मांगे थे, उसी तरह अब गेंदबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी कोच को चुनने की प्रकिया शुरू होगी। अब देखने वाली बात होगी कि किसका सेलेक्शन होता है।