Batters Golden Bat Race ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ बढ़ता जा रहा है। जहां अब टॉप-4 की जंग और भी ज्यादा दिलचस्प होने लगी है। इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ रहे सफर के साथ ही बल्लेबाजों का भी जबरदस्त जलवा देखने को मिल रहा है। बल्लेबाजों के बीच रनों की रेस देखने को मिल रही है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक के सफर में कई बल्लेबाज शतक पर शतक ठोक रहे हैं। जिसमें रनों की रेस काफी दिलचस्प होती जा रही है। इस टूर्नामेंट ने अब तक लगभग अपना आधा सफर पूरा कर लिया है। तो चलिए इसके आधार पर जानते हैं वो 3 बल्लेबाज जो गोल्डन बैट जीतने की रेस में हैं सबसे आगे।
3. शुभमन गिल (भारत)- 147 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का गोल्डन फॉर्म देखने को मिल रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ही फॉर्म पकड़ने के बाद शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट के अब तक खेले गए 2 मैचों में 147 रन बना चुके हैं। जिसमें वो एक शतक भी जड़ चुके हैं। गिल जिस तरह की लय में नजर आ रहे हैं, उससे माना जा सकता है कि वो इस टूर्नामेंट में गोल्डन बैट को जीतने के सबसे प्रबल दावेदार हैं।
2. बेन डकेट (इंग्लैंड)- 165 रन
इंग्लैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज बेन डकेट पिछले कुछ वक्त से बेहतरीन फॉर्म का नजारा पेश कर रहे हैं। उन्होंने भारत के दौरे पर शानदार फॉर्म को चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रखा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में धमाकेदार अंदाज में 165 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे। बेन डकेट ने अपनी इस एक ही पारी से गोल्डन बैट की रेस में अपना नाम शामिल कर लिया है।
1. टॉम लैथम (न्यूजीलैंड)- 173 रन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पुख्ता कर ली है। इसमें एक बहुत बड़ा और खास योगदान टीम के स्टार बल्लेबाज टॉम लैथम का रहा। लैथम ने इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया। पाकिस्तान के खिलाफ शतक के बाद बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में लैथम के बल्ले से फिफ्टी निकली और वो अब तक इस टूर्नामेंट के 2 मैच में सबसे ज्यादा 173 रन बना चुके हैं। वो गोल्डन बैट की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।