टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के यो-यो टेस्ट का स्कोर सामने आ चुका है। विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई खिलाड़ी यो-यो टेस्ट पास कर चुके हैं। विराट कोहली ने खुद अपने यो-यो टेस्ट का स्कोर सोशल मीडिया पर साझा किया था। अगर सबसे ज्यादा स्कोर की बात करें तो इस मामले में विराट कोहली पीछे रह गए हैं। इस बार यो-यो टेस्ट में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा स्कोर हासिल किया है और अपनी फिटनेस साबित की।
दरअसल अलूर में कई सारे भारतीय खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट हुआ। इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल रहे। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर कर बताया कि यो-यो टेस्ट में उन्होंने कितना स्कोर हासिल किया। कोहली ने खुलासा किया कि उन्होंने यो-यो टेस्ट में 17.2 का स्कोर हासिल किया है।
शुभमन गिल ने 18.7 का स्कोर हासिल किया
वहीं अब शुभमन गिल के स्कोर का भी खुलासा हुआ है। उन्होंने यो-यो टेस्ट में 18.7 का स्कोर हासिल किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल ने यो-यो टेस्ट में 18.7 का स्कोर हासिल कर टॉप किया। कोई भी भारतीय खिलाड़ी इतना ज्यादा स्कोर यो-यो टेस्ट में हासिल नहीं कर पाया।
आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी बिना किसी परेशानी के यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। हालांकि, उनका सटीक स्कोर सामने नहीं आएगा। यो-यो टेस्ट में भारतीय क्रिकेटरों का वर्तमान पासिंग स्कोर 16.5 है। हालांकि, इसमें गौर करने वाली बात यह है कि यो-यो टेस्ट का स्कोर अलग-अलग दिनों पर अलग-अलग हो सकता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आज किसी खिलाड़ी का स्कोर 17 है तो दो हफ्ते बाद उसका स्कोर 19, या इसका उल्टा भी हो सकता है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के अनुसार, केएल राहुल भी फिटनेस ड्रिल का हिस्सा थे, लेकिन कथित तौर पर उन्होंने यो-यो टेस्ट नहीं दिया।