IND vs BAN: मोहम्मद सिराज के वायरल 'Meme' पर गिल ने तेज गेंदबाज के लिए मजे, मजेदार वीडियो आया सामने 

मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल
मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल

Shubman Gill Trolls Mohammed Siraj: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 280 रन से शानदार जीत हासिल की। इस जीत में कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। इसमें शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। गिल अपनी उम्दा पारी के साथ-साथ एक मजेदार वीडियो को लेकर भी चर्चा में रहे, जिसमें वह मोहम्मद सिराज की टांग खींचते नजर आए। इस वाकये का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है।

वायरल Meme को लेकर गिल ने सिराज को किया ट्रोल

दरअसल, कुछ समय पहले सिराज का एक सालों पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह फैंस को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में यूजर नेम बताकर अवगत कराते नजर आ रहे थे। सिराज जब फेमस हो गए, तो उनके इस पुराने वीडियो पर मीम बनने लगे।

तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत की फील्डिंग के दौरान शुभमन गिल सिराज को मजे लेते हुए कहते हैं कि मोहम्मद सिराज ऑफिशियल ऑफिशियल आईडी है, बाकी सब फेक हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

वहीं, टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की बात करें तो वो कुछ खास नहीं रहा। सिराज दोनों पारियों में सिर्फ 2 विकेट ही ले पाए। वह अपने रंग में नजर नहीं आ रहे थे।

दूसरी पारी में शुभमन गिल के बल्ले से निकला शतक

टीम इंडिया की पहली पारी में शुभमन गिल बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे, वो डक पर आउट हुए थे। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनको काफी ट्रोल भी किया गया था। वहीं, टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठाए गए। हालांकि, गिल ने दूसरी पारी में ही जबरदस्त वापसी की और नाबाद 119 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए, आलोचकों को बल्ले से करारा जवाब दिया। ये गिल के टेस्ट करियर का पांचवां शतक भी रहा।

उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 167 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई थी, जिसकी बदौलत टीम इंडिया बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का टारगेट देने में सफल हो पाई। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 234 रन पर ढेर हो गई थी और भारतीय टीम ने 280 रन से मैच जीता।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications