भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि एक दिन शुभमन गिल अपने खेल से सबका दिल जीत लेंगे। आकाश चोपड़ा ने कहा कि आने वाले दशक में शुभमन गिल सबको प्रभावित करेंगे और उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय टीम जरुर शुभमन गिल में निवेश करेगी।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शुभमन गिल को लेकर सवालों के जवाब दिए। आकाश चोपड़ा से पूछा गया कि भारतीय टीम शुभमन गिल को ज्यादा मौके क्यों नहीं दे रही है, इस सवाल के जवाब में आकाश चोपड़ा ने कहा कि गिल को जरुर आने वाले समय में पूरे मौके मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: 1 अगस्त को होगी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग, कई अहम फैसले होने की उम्मीद
आकाश चोपड़ा ने कहा कि शुभमन गिल को 2019 के न्यूजीलैंड दौरे पर मौका मिला था लेकिन वो उस मौके का पूरा फायदा नहीं उठा पाए थे। आकाश चोपड़ा ने कहा,
भारत को शुभमन गिल में इन्वेस्ट करना चाहिए और वो ऐसा करेंगे भी। मेरे हिसाब से उन्हें एक मौका मिला था लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए। जब विराट कोहली टीम में नहीं थे तो न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था लेकिन वो अपनी जगह पुख्ता नहीं कर पाए।
ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल टी20 क्रिकेट के माइकल जॉर्डन हैं - वेंकी मैसूर
आने वाला समय शुभमन गिल का होगा - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने कहा कि शुभमन गिल को ज्यादा मौके जरुर मिलने चाहिए लेकिन इस वक्त भारतीय टीम की बैटिंग काफी मजबूत है, इसलिए उन्हें मौका मिलना काफी मुश्किल है।
इसमें कोई शक नहीं है कि शुभमन गिल को ज्यादा मौके नहीं मिले। उन्हें और ज्यादा चांस मिलने चाहिए। लेकिन जब आप भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर को देखते हैं तो जिस पोजिशन पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हैं वहां पर उन्हें काफी कम मौके मिलने के आसार हैं। दुर्भाग्य से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन आने वाला समय उनका है। 2020 के दशक में शुभमन गिल सबका दिल जीत लेंगे। हम सबको ऐसा लग रहा है कि उनका समय जरुर आएगा।