युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारतीय महिला टीम (Indian Woemns Team) के इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वो महिला टीम के इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं।भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ 16 जून से एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेलेगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज का भी आयोजन होगा। हालांकि लोगों की सबसे ज्यादा निगाहें टेस्ट मुकाबले पर ही होंगी।शुभमन गिल ने मंगलवार को वुमेंस टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा,ऐतिहासिक टेस्ट मैच में अब एक दिन बचा है। मैं अपनी इंडियन वुमेंस टीम को इस मुकाबले के लिए शुभकामनाएं देता हूं।1 day to go for the historic test match 💪 Wishing our Indian women's team all the best. 🇮🇳@BCCIWomen— Shubman Gill (@RealShubmanGill) June 15, 2021ये भी पढ़ें: डार्सी शॉर्ट की जबरदस्त पारी के बावजूद टीम को मिली हार, जैक क्रॉली का भी शानदार प्रदर्शनभारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच ब्रिस्टल में शुरू होगा। यह गेम भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। 2019 में टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद मेजबान टीम मैच जीतने के लिए पसंदीदा टीम के रूप में शुरुआत करेगी। वहीं भारतीय महिला टीम की अगर बात करें तो उन्होंने 2014 में आखिरी बार कोई टेस्ट मुकाबला खेला था।रविंद्र जडेजा ने भी दी वुमेंस टीम को अपनी शुभकामनाएंइससे पहले दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने ट्वीट करके टीम को 7 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना हमेशा एक खास एहसास होता है। ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि हम अपनी महिला टीम को सात साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखेंगे । मैं इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए महिला टीम को शुभकामनाएं देता हूं।Playing Test cricket for the country is always a special feeling. It feels great that we will be able to witness our women's team competing in Test cricket after seven years. I would like to wish the girls goodluck in their game against England. 🇮🇳🙏@BCCIWomen— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) June 15, 2021ये भी पढ़ें: IPL के पूर्व खिलाड़ी के ऊपर से बैन हटा, अफिशियल क्रिकेट खेलने की मिली इजाजत