डार्सी शॉर्ट की जबरदस्त पारी के बावजूद टीम को मिली हार, जैक क्रॉली का भी शानदार प्रदर्शन

डार्सी शॉर्ट
डार्सी शॉर्ट

टी20 ब्लास्ट में मंगलवार को तीन मुकाबले खेले गए। इस दौरान मिडिलसेक्स ने हैम्पशायर को 3 विकेट से, समरसेट ने केंट को 47 रन से और वार्विकशायर ने नॉर्थैम्प्टनशायर को 55 रनों से हरा दिया।

पहले मुकाबले में मिडिलसेक्स ने टॉस जीतकर हैम्पशायर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हैम्पशायर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 215 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। टीम के लिए डार्सी शॉर्ट और कप्तान जेम्स विंस ने शानदार पारियां खेली। डार्सी शॉर्ट ने सिर्फ 28 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली। वहीं जेम्स विंस ने 22 गेंद पर 4 चौके की मदद से 31 रन बनाए। उनके अलावा लेविस मैकमैनस ने भी ताबड़तोड़ 47 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: ट्रेंट बोल्ट ने WTC Final में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

हालांकि इतना बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। जो क्रैकनेल ने 43 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 77 और जॉन सिम्पसन ने 31 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

जैक क्रॉली की शानदार पारी के बावजूद टीम को मिली हार

दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो समरसेट ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। टॉम एबेल ने सबसे ज्यादा 33 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 68 रन बनाए। जवाब में केंट की टीम 157 रन पर ही सिमट गई। जैक क्रॉली ने 23 गेंद पर 48 रन बनाए।

तीसरे मुकाबले में वारविकशायर ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 170 रन बनाए। पीटर मलान ने 45 गेंद पर 62 और सैम हेन ने 42 गेंद पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में नॉर्थैम्प्टनशायर की टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर ही सिमट गई। जैकब लिनटॉट ने सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट लिए। कार्लोस ब्रैथवेट ने भी 2 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले 3 भारतीय गेंदबाज

Quick Links