Shubman Gill ICC Dress Code Controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले तीन दिन के खेल के बाद मामला बराबरी पर है। दोनों ही टीमों ने अपनी पहली पारी में 387 का स्कोर बनाया। भारत के पास दूसरे दिन बढ़त का मौका था लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज जल्दी ही आउट हो गए और स्कोर बराबरी पर ही रहा। इसके बाद, इंग्लैंड ने खेल खत्म होने से पहले अपनी दूसरी पारी में 2/0 का स्कोर बनाया।
इन सबके बीच भारतीय कप्तान शुभमन गिल की जमकर चर्चा हो रही है, जो तीसरे दिन के आखिरी ओवर में काफी भड़के हुए नजर आए, क्योंकि इंग्लिश बल्लेबाज समय खराब कर रहे थे और अतिरिक्त ओवर खेलने से बचना चाहते थे। इससे गिल काफी नाराज नजर आए और उनकी दोनों ओपनर्स से कहासुनी भी हुई। हो सकता है इस वजह से आईसीसी उनके खिलाफ एक्शन भी ले ले। हालांकि, इससे पहले मैच के टॉस के दौरान भी गिल ने कुछ ऐसा कर दिया था, जिससे सभी का ध्यान उन पर गया लेकिन बाद में उन्होंने चतुराई दिखाकर खुद को बचा लिया।
मैच की शुरुआत में लाल वेस्ट पहने नजर आए शुभमन गिल
दरअसल, तीसरे टेस्ट मैच के टॉस के दौरान जब शुभमन गिल आए तो उन्होंने अपनी जर्सी के अंदर लाल रंग की वेस्ट पहन रखी थी, जो आईसीसी के नियम के खिलाफ है। टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों को अपनी किट की हर चीज सफेद रंग की पहननी होती है। आईसीसी के पहनावे एवं उपकरण संबंधी नियम के क्लॉज़ 19.44 के अनुसार टेस्ट मैच में खिलाड़ियों को शर्ट के नीचे नजर आने वाला वेस्ट या बनियान भी सफेद रंग का ही पहनना अनिवार्य है। किसी अन्य रंग का होने पर इसे नियमों के विरुद्ध माना जाता है।
गिल को भी अपनी गलती का अहसास जल्द ही हो गया और उन्होंने मैच के शुरुआती समय में ही अपनी टी शर्ट के बटन बंद कर लिए, जिससे उनकी लाल रंग की वेस्ट दिखाना बंद हो गई। इस तरह उन्होंने आईसीसी के नियम का उल्लंघन करने से खुद को बचा लिया।
बता दें कि इससे पहले लीड्स टेस्ट में भी शुभमन गिल से बड़ी गलती हो गई थी और वह पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान सफेद रंग के मोजे पहने नहीं नजर आए थे। उन्होंने काले रंग के मोजे पहने रखे थे, जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी। हालांकि, जब गिल दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने अपनी गलती ठीक कर ली और सफेद रंग के मोजे पहने।