शुभमन गिल-यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने रचा इतिहास, शिखर धवन-ऋषभ पंत को पछाड़ा; दूसरे नंबर पर हुए काबिज 

Neeraj
Photo Credit: BCCI Website
Photo Credit: BCCI Website

Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill, IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत (Team India) की युवा टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। आज सीरीज के चौथे टी20 मैच में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने 10 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की। इस जीत में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी की अहम भूमिका रही। वहीं, गिल-जायसवाल की जोड़ी के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

दरअसल, मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152/7 का स्कोर खड़ा किया था। इस टारगेट को टीम इंडिया ने 16वें ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया था। गिल और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए नाबाद 156 रन की साझेदारी निभाई। ये टी20 इंटरनेशनल में रन चेज के दौरान किसी भी विकेट लिए भारत के लिए निभाई गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड शिखर धवन और ऋषभ पंत के नाम दर्ज था। धवन-पंत की जोड़ी ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में खेले टी20 मैच में 130 रन की पार्टनरशिप निभाई थी।

गिल-जायसवाल की जोड़ी के नाम दर्ज है टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए रन चेज में सबसे बड़ी साझेदारी निभाने का रिकॉर्ड

T20I में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए निभाई सबसे बड़ी साझेदारी 165 रन की है, जो कि जायसवाल और गिल के बीच हुई थी। 2023 में वेस्टइंडीज और भारत के बीच हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 179 रन का टारगेट रखा था। जवाबी पारी में भारत ने इस टारगेट को 17 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी आती है। इन दोनों की जोड़ी ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले मैच में 123 रन की साझेदारी निभाई थी। उस मैच को भारत ने 10 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से जीता था।

शतक से चूके यशस्वी जायसवाल

जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे मुकाबले में जायसवाल के पास अपना शतक पूरा करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन वो सिर्फ 7 रन से चूक गए। सोशल मीडिया पर कई फैंस इसके लिए गिल को दोषी मान रहे हैं, क्योंकि उन्होंने आखिरी समय पर जायसवाल को स्ट्राइक पर आने का मौका नहीं दिया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now