SL vs IND: रोहित-विराट के बाद अब टी20 में बदल जाएगी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, जानें कौन से दो खिलाड़ी लेंगे जगह

vishal
South Africa v India: Final - ICC Men
रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 फाइनल जीतने के बाद

Sri Lanka vs India T20I New Opening Combination: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 विश्व कप 2024 में हमने देखा रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की थी। विश्व कप के बाद रोहित और विराट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। जिसके बाद बड़ा सवाल ये है कि अब श्रीलंका के साथ होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए कौन पारी की शुरुआत करेगा। इस लिस्ट में 2 खिलाड़ियों के नाम सामने निकलकर आ रहे हैं।

1. यशस्वी जायसवाल

आईपीएल 2024 यशस्वी जायसवाल के लिए अच्छा रहा था। जिसके बाद जायसवाल को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में शामिल तो किया गया था, लेकिन जायसवाल को एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। हालांकि जिम्बाब्वे दौरे पर जरूर जायसवाल को खेलने का मौका मिला था। जिम्बाब्वे के खिलाफ जायसवाल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।

इस दौरान जायसवाल ने तीन मैचों में 141 रन बनाए थे। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था। अब एक बार फिर से जायसवाल श्रीलंका के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान नए हेड कोच गौतम गंभीर भी जायसवाल के साथ काफी देर तक बातचीत करते हुए दिखाई दिए थे।

2. शुभमन गिल

जिम्बाब्वे दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था। गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। इस सीरीज में गिल का प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। इस सीरीज में गिल ने ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 5 मैचों में 170 रन बनाए थे।

इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला था। जिसके बाद अब श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। अब फिर से फैंस को शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करती हुई दिखाई दे सकती है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now