3 former IPL players doing normal job now: भारत में खेला जाने वाला टी20 टूर्नामेंट आईपीएल दुनिया भर में चर्चा का विषय बन चुका है। इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी, तब किसी को भी अंदाजा नहीं था कि यह आगे जाकर क्रिकेट जगत में क्रान्ति लाने का काम करेगा। इस लीग ने कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल दी, जो रातों-रात करोड़पति बन गए। हाल ही में ऋषभ पंत नीलामी इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने और उन्हें 27 करोड़ की रकम हासिल हुई। वहीं, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों को भी 20 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली।
इसी तरह इस लीग में खेलने वाले तमाम खिलाड़ी ने करोड़ों में कमाई की। आईपीएल में कई दिग्गज क्रिकेटर भी खेले, जिन्होंने कुछ साल अपने करियर को बढ़ावा दिया। कई दिग्गज संन्यास के बाद कोच या मेंटर के रूप में भी वापस आए लेकिन कुछ को ऐसा मौका नसीब नहीं हुआ और वे अब साधारण नौकरी कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।
3. सूरज रणदीव
श्रीलंका के पूर्व स्पिनर सूरज रणदीव आईपीएल में सिर्फ एक सीजन ही खेले हैं। उन्होंने साल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 8 मैच खेले थे और इस दौरान 6 विकेट चटकाए थे। इसके बाद उन्हें कभी भारत की फ्रेंचाइजी लीग में खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं उनको लेकर फिर जानकारी मिली कि क्रिकेट से दूर रहने के बाद उन्होंने एक बस ड्राइवर के रूप में काम करना शुरू कर दिया है।
2. डर्क नैनेस
इंटरनेशनल क्रिकेट में नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खेलने वाले पूर्व तेज गेंदबाज डर्क नैनेस का नाम भी लिस्ट में शामिल है। नैनेस ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला। उन्होंने 29 मैचों में 28 विकेट झटके। हालांकि, अब नैनेस पूल इंस्पेक्टर के रूप में काम करते हैं है। इसके अलावा वह कमेंटेटर के रूप में भी कुछ मैचों में नजर आते हैं। उनका अपना बिजनेस है, जहां उनकी टीम पूल फेंस का निरीक्षण करती है।
1. सिद्धार्थ कौल
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने सोशल मीडिया में खुद की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, चंडीगढ़ मेंशन किया। वहीं ट्वीट में ऑफिस टाइम लिखा था। इससे पता चलता है कि अब यह खिलाड़ी बैंक की नौकरी कर रहा है।