विराट कोहली के साथ वर्ल्ड कप जीतने वाला खिलाड़ी अब बैंक में करेगा नौकरी, IPL में रहे थे अनसोल्ड

India v Australia - T20I: Game 2 - Source: Getty
India v Australia - T20I: Game 2 - Source: Getty

Siddharth Kaul will work In bank after retirement: अन्य देशों के बजाय भारत में सबसे ज्यादा क्रिकेट को पंसद किया जाता है। क्रिकेट का जब भी जिक्र होता है तो सबसे पहले जुबां पर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। लेकिन क्रिकेटर्स का खेलने का एक समय निर्धारित होता है। हर क्रिकेटर पहले ही ये प्लान कर लेता है कि क्रिकेट छोड़ने के बाद वो क्या काम करेगा और कैसे अपनी जिंदगी बिताएगा। कई खिलाड़ियों को क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिल जाते हैं या फिर वह कमेंट्री करने लगते हैं। लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट से पूरी तरह दूर हो जाते हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हरभजन सिंह,एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर के पास सरकारी नौकरी है।

Ad

विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। सिद्धार्थ कौल ने आईपीएल-2025 की नीलामी में ना बिकने के बाद संन्यास का फैसला किया था। संन्यास लेने के कुछ दिन बाद ही उनको नई नौकरी भी मिल गई है। सिद्धार्थ अब भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सेवा देते हुए नजर आएंगे।

अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे सिद्धार्थ कौल

सिद्धार्थ कौल साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। सिद्धार्थ कौल साल 2017 में टीम इंडिया के डेब्यू से पहले ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में काम करते थे। ऐसे में एक बार फिर उनकी वापसी हुई है। आईपीएल में ना बिकने की वजह से सिदार्थ कौल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया है ऐसे में वह फिर ऑफिस में लौट चुके हैं। सिद्धार्थ कौल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है और कैप्शन में लिखा कि ऑफिस टाइम।

Ad

2017 से बैंक का हिस्सा हैं सिद्धार्थ कौल

सिद्धार्थ इस फोटो में क्रीम रंग की शर्ट पहने हैं और चश्मा लगाए हुए अपनी कार में बैठे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को भारत के सबसे बड़े बैंकों में गिना जाता है। वह 2017 से इस बैंक का हिस्सा हैं लेकिन क्रिकेट के कारण नौकरी नहीं कर पा रहे थे। गौरतलब है कि सिदार्थ कौल पंजाब के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते थे। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सिदार्थ अनसोल्ड रह गए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications