पाकिस्तान के बारे में खेलने का सोचा है?' जिम्बाब्वे टीम के कप्तान ने पाकिस्तानी दर्शक को दिया तगड़ा जवाब

Zimbabwe v USA - ICC Men´s Cricket World Cup Qualifier Zimbabwe 2023 - Source: Getty
सिकंदर रजा फ़िलहाल जिम्बाब्वे टी20 टीम के कप्तान हैं

Pakistan born and Zimbabwe cricketer Sikandar Raza responds on playing for Pakistan or not: जिम्बाब्वे टी20 टीम के कप्तान सिकंदर रजा हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिये अपने फैंस से रूबरू हुए। उन्होंने दर्शकों द्वारा पूछे गए कई अहम सवालों के जवाब दिए, जिसमें एक जवाब को लेकर उनकी क्रिकेट जगत में लगातार तारीफ हो है। दरअसल, पाकिस्तान टीम के एक फैन ने उनसे सवाल पूछा कि क्या आपने कभी पाकिस्तान टीम के लिए खेलने का विचार किया है? आपके चलते हमारी टीम का मध्यक्रम की चिंता खत्म हो सकती है। सिकंदर रजा ने बड़ी सहजता से इस सवाल का जवाब दिया और सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।

सिकंदर रजा पाकिस्तान में जन्में लेकिन उन्होंने अपना क्रिकेट करियर जिम्बाब्वे में चुना सोशल मीडिया पर पूछे गए इस सवाल के जवाब में कहा कि, 'मैं पाकिस्तान में पैदा हुआ हूँ और एक जिम्बाब्वे क्रिकेट का प्रोडक्ट हूँ। मैं केवल और केवल जिम्बाब्वे टीम का ही प्रतिनिधित्व करूँगा। इस देश ने मेरे ऊपर समय और पैसा खर्च किया है। मैं केवल उस कर्जे को उतारने की एक कोशिश कर रहा हूँ, जो भी मैंने हासिल किया है वह अभी इसके नजदीक भी नहीं है। जिम्बाब्वे मेरा देश है और मैं उनका पूरी तरह से हूँ।'

सिकंदर रजा ने बताये अपने फेवरेट गेंदबाज और बल्लेबाज

सिकंदर रजा ने अपने पसंद के 3 गेंदबाज और 3 बल्लेबाज चुने जिसमें भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी भी मौजूद रहे। सिकंदर से एक फैन ने पूछा कि, 'आपका फेवरेट गेंदबाज और बल्लेबाज कौन है? दायें हाथ के बल्लेबाज ने इस फैन का रिप्लाई देते हुए पहले गेंदबाजों का नाम लिया और लिखा कि, 'नरेन, बुमराह और शाहीन।' दिलचस्प बात ये है कि सिकंदर रजा का गेंदबाजी एक्शन भी सुनील नरेन से मिलता जुलता है।

सिकंदर रजा ने इसी ट्वीट में रिप्लाई करते हुए आगे कहा कि, 'मेरे फेवरेट बल्लेबाजों में पाकिस्तान के अब्दुल्लाह शफीक, जिम्बाब्वे के क्रेग एर्विन और भारत के कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल है। सिकंदर रजा फिलहाल इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। वह मेनचेस्टर ओरिजिनल्स की तरफ से अपना योगदान दे रहे हैं लेकिन उनकी टीम को अभी तक सभी 3 मैच में हार मिली है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now