RCB के खिलाफ मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, पूर्व खिलाड़ी ने बताया IPL 2024 जीतने का प्रबल दावेदार

राजस्थान रॉयल्स अभी तक IPL 2024 में अजेय है
राजस्थान रॉयल्स अभी तक IPL 2024 में अजेय है

IPL 2024 का 19वां मुकाबला जयपुर में खेला जाना है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) की टक्कर होनी है। आरसीबी के लिए मुकाबला आसान नहीं होगा, क्योंकि राजस्थान की टीम शानदार लय में है और उसने मौजूदा सीजन में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। संजू सैमसन के नेतृत्व में टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया है। इस बीच न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और लीग में कमेंटरी कर रहे साइमन डूल (Simon Doull) ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना है, साथ ही कहा कि टीम को इम्पैक्ट प्लेयर नियम से जबरदस्त फायदा हुआ है।

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में अपने सफर का आगाज लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हराकर किया था। इसके बाद, टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन और मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया। टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और उसका संतुलन काफी अच्छा लग रहा है।

क्रिकबज पर आज के मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए, साइमन डूल ने राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड की गहराई की तारीफ की और कहा कि टीम ने आईपीएल 2024 के लिए सभी चीजों को कवर किया हुआ है। डूल ने कहा,

राजस्थान आईपीएल 2024 में सबसे अच्छी टीम है। उनके पास इस सीज़न में चैंपियन बनने की क्षमता है। उनके पास कई सारे बेस कवर हैं। इम्पैक्ट प्लेयर शायद प्रतियोगिता में किसी भी अन्य टीम की तुलना में उनके लिए अधिक फायदेमंद रहा है। राजस्थान के पास एक जबरदस्त XI थी लेकिन उनके पास छठे गेंदबाज की कमी रहती थी। इम्पैक्ट सब ने राजस्थान के लिए सबसे बड़ा बदलाव किया है।

गौरतलब हो कि राजस्थान रॉयल्स ने अपने शुरूआती दो मैच डिफेंड करते हुए जीते और तीसरे मुकाबले में विरोधी टीम को मामूली स्कोर पर रोक दिया था। उनकी गेंदबाजी ने अभी तक शानदार काम किया है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों के लिए काम आसान नहीं होने वाला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications