न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की शेड्यूलिंग पर उठाए सवाल

India v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup 2021

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर साइमन डूल (Simon Doull) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के मैच शेड्यूल पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम का शेड्यूल इस प्रकार से किया गया था जिससे उनके मैच छुट्टियों के आसपास ही पड़ें और इसमें अंहकार की भी झलक मिलती है।

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से की थी। हालांकि उसके बाद उनका अगला मैच एक हफ्ते बाद था। उन्होंने 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना चाहिए था ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच - साइमन डूल

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान साइमन डूल ने कहा कि भारतीय टीम का आखिरी मुकाबला नामीबिया की बजाय न्यूजीलैंड से होना चाहिए था। इससे सेमीफाइनल के लिए रोमांच बना रहता। उन्होंने कहा,

भारतीय टीम की इस शेड्यूलिंग में अहंकार की झलक मिलती है। ब्रॉडकास्टर्स यही चाहते थे कि भारत के मैच दीवाली के आसपास छुट्टियों के दौरान पड़ें ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा व्यूअरशिप मिल सके। पाकिस्तान और भारत के बीच पहला ही मैच होना चाहिए था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें सबसे आखिर में खेलना चाहिए था। इंडिया vs न्यूजीलैंड का मैच सेमीफाइनल के लिए होना चाहिए था।

आपको बता दें कि भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में हार के बाद ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई और इसकी वजह से भारतीय फैंस के लिहाज से टूर्नामेंट में कोई रोमांच नहीं रह गया।

भारत ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में नामीबिया को हराया। नामीबिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 132/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 16वें ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारियां खेली।

Quick Links