ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप की टीम, मयंक यादव और हर्षित राणा को मिली जगह, युजवेंद्र चहल किए गए बाहर

हर्षित राणा को साइमन कैटिच ने किया शामिल
हर्षित राणा को साइमन कैटिच ने किया शामिल

India T20 World Cup Team : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज साइमन कैटिच ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में मयंक यादव और हर्षित राणा जैसे गेंदबाजों को जगह दी है। इन दोनों ने ही आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। हालांकि कैटिच ने युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं दी है। इसके अलावा प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी चयन उन्होंने अपनी इस टीम में नहीं किया है।

मयंक यादव भले ही इस वक्त इंजरी की वजह से बाहर चल रहे हैं लेकिन उन्होंने अपनी स्पीड से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। वो आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने जितने भी मैच खेले थे, उसमें काफी ज्यादा प्रभावित किया था। वहीं दूसरी तरफ हर्षित राणा ने केकेआर की तरफ से खेलते हुए अभी तक काफी बेहतरीन गेंदबाजी की है। इसी वजह से साइमन कैटिच ने इन युवा गेंदबाजों की काफी तारीफ की है।

साइमन कैटिच ने ने अपनी इस टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल को चुना है। शुभमन गिल को उन्होंने टीम में जगह नहीं दी है। उन्होंने इसके अलावा विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, और रिंकू सिंह को सेलेक्ट किया है। जबकि ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे को चुना है। दुबे का प्रदर्शन इस आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए काफी जबरदस्त रहा है।

विकेटकीपर के तौर पर साइमन कैटिच ने संजू सैमसन और ऋषभ पंत का सेलेक्शन किया है। केएल राहुल को उन्होंने अपनी इस टीम में जगह नहीं दी है। साइमन कैटिच ने स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर सिर्फ कुलदीप यादव का ही सेलेक्शन किया है और युजवेंद्र चहल को नहीं चुना है। इसके अलावा तेज गेंदबाजों के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को चुना है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए साइमन कैटिच की भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह।

Quick Links

App download animated image Get the free App now